ये है दुनिया के 10 सबसे रहस्यमयी खजाने

  1. एल डोराडो का शापित रहस्यमयी खजाना

एल डोराडो एक ऐसा खजाना माना जाता है, जिसकी खोज में हजारो लोग अपनी जान गवाँ चुके है | इस खजाने में कहाँ जाता है की यह खजाना कोलंबिया की गुआटाविटा झील में दफ़न है, जिसकी पूरी तली में सोना ही सोना फैला हुआ है | सेकड़ो साल पहले यहाँ के चिब्बा आदिवासी सूर्य की आराधना करते हुए बहुत सा सोना झील में फैकते थे । इस खजाने को पाने के लिए स्पेनिश लुटेरे फ्रांसिस्को पिजारो ने भी बहुत । कोशिशो के बाद भी नाकाम रहे और प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान तो पूरा कोलंबिया इस खजाने की तलाश कर रहा था |

  1. काहुएंगा दर्रा का खजाना

मैक्सिको के राष्ट्रपति बेनिटो ने सन 1864 में कुछ सैनिको को करोडो के खजाने के साथ ‘ सेन फ्रान्स्सिस्को भेजा था | लेकिन बीच रस्ते में किसी कारणवश एक सैनिक मर गया तो बाकी के तीन सैनिको ने उस खजाने को वही ज़मीन में गाड़ दिया | लेकिन एक व्यक्ति डिएगो मोरेना ने सैनिको को खजाना गाड़ते हुए देख लिया था और सैनिको के वह से जाने के बाद उस खजाने को वहां से निकल कर वही और ऊपर पहाड़ी पर गाड़ दिया लेकिन उसी रात उसकी मृत्यु हो गयी |

  1. इंका सभ्यता का महान खजाना

कहा जाता है की जितना सोना अमेरिका की बैंक के पास है ,उससे भी कहीं ज्यादा सोना इंका लोगो के पास था। जो उन्होंने करीब 400 साल पहले स्पेनिश लुटेरे फ्रांसिस्को पिजारो से बचने के लिए वही के एक ज्वालामुखी की तलहटी में डाल दिया । जिसकी तलाश में ना जाने कितने लोग मारे गए और कई बड़ी मुहीम भी शुरू की गयी लेकिन आज तक इस खजाने का पता नहीं चला |

  1. ओक आयलैंड के गड्ढे

यह बात सन 1795 की है जब ओक आइलैंड में कुछ बच्चो को नोवा स्कोटिया के पास स्थित एक छोटे से द्वीप पर कुछ रहस्यमयी रोशनी दिखी | जब बच्चे वहाँ पर पहुंचे तो उन्हें एक ताजा काफी बड़ा खुदा हुआ गड्डा दिखा और जब उन बच्चो ने वहाँ पर और खुदाई की तो और अंदर उसमे नारियल के खोल , लकड़ी के अवरोधक और एक पत्थर का टुकड़ा मिला जिस पर लिखा था चालीस फीट निचे 2 मिलियन पाउंड दफ़न है | इसके बाद कई लोगो ने इस खजाने की खोज की |

  1. द अंबेर रूम

द अंबर रूम पूरा सोने का बना कमरे जैसा एक चेम्बर है 1707 में पर्सिया द्वारा निर्माण किया गया यह द अंबेर रूम के अंदर से पूरा सोने का है। 1718 में पीटर द ग्रेट को रूस और पर्सिया के बीच शांति संधि के उत्सव के दौरान यह रूम गिफ्ट में दिया गया था जिसे लोग दुनिया का आठवा अजूबा भी कहते थे | लेकिन द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान 1941 में नाजियों ने इस पर कब्जा कर लिया और इसे सुरक्षित करने के लिए अलग अलग भागों में बांट दिया । फिर इन सभी टुकड़ो को 1943 में एक म्युजियम में प्रदर्शन के लिए रखा गया | यह पूरा का पूरा द अंबेर रूम गायब हो गया जिसका पता आज तक किसी को नहीं चला |

  1. चंगेज खान का श्रापित खजाना

मंगोल साम्राज्य का सबसे प्रसिद्ध और महान योद्धा चंगेज खान था । जिसने अपने समयकाल में लगभग पुरे ज्ञात विश्व पर अपने विजय ध्वज को फहराया था | लेकिन 1227 में जब इसकी मौत हुई तो ऐसा कहाँ जाता है की इसके शव को एक अज्ञात मकबरे में छुपाया गया जिसमे उस समय के सबसे महान योद्धा के साथ उसका अथाह बेशकीमती खजाना भी रखा गया।

  1. अपाचे लोगो का खजाना

इस खजाने के बारे में कहा जाता है की एक बार अपाचे लोगो ने सोने और चांदी के सिक्को से भरी हुई ट्रेन के एक डिब्बे पर धावा बोला और उसे लूट लिया | जिसे बाद में अपाचे लोगो ने एरिजोना के विंचेस्टर माउंटेन में कहीं छुपा दिया | अपाचे लोगो की इस डकैती के बारे में कई रिपोर्टो में बाते दर्ज।

  1. लीओन त्रबुको का शापित खजाना

सन 1930 में अमेरिका में मंदी का दौर चल रहा था | उस वक्त अमेरिकी सरकार को सोने की बहुत जरुरत थी , और उसी समय मैक्सिको में खरबपति व्यापारी लीओन त्रबुको ने न्यू मैक्सिको के रेगिस्तान के ऊपर कई रहस्यमयी उड़ाने भरी थी | जिसके बारे में कहाँ जाता है की इस खरबपति व्यापारी तथा उसके कई मित्रो ने अवैध लगभग 16 टन सोने का भण्डार रेगिस्तान में कहीं छुपाया था | और सब इसी उम्मीद में थे की जल्द ही सोने के दाम और बढ़ेंगे और तब यह इस सोने की तस्करी के द्वारा अथाह पैसा कमाएंगे | लेकिन तभी अमेरिकी सरकार ने एक बिल पास कर दिया जिसमे सोने का निजी मालिकाना हक़ समाप्त कर दिया गया ।

  1. द लॉस्ट डचमैन माइन

एक कहानी के अनुसार एक सोने की खदान अमेरिका के साउथ वेस्टर्न इलाके में है और माना जाता है कि यह सुपरसटीशन माउंटेन में कहीं पर है । एक डच व्यक्ति जैकब वाल्ज जो जर्मनी से आया था । उसने 20 साल की तलाश के बाद इस खदान को पाने का दावा किया था , लेकिन इस खजाने का पता बताने से पहले ही उसकी मौत हो गई । यहां 1931 में खजाने की तलाश में आए एडोल्फ रुथ लापता हो गया और दो साल बाद उसकी हड्डियां मिली । जिसके साथ एक नोट भी मिला जिसमें लिखा था , मैं आया , मैंने देखा , मैं विजयी हुआ ।

  1. चाल्स आयलैंड का श्रापित खजाना

अमेरिका में मिलफोर्ड के पास एक छोटा सा द्वीप स्थित है और इस पुरे द्वीप को श्रापित माना जाता है । सन 1721 में मैक्सिकन सम्राट गुएटमोजीन का धन चोरी हो गया था और उसे यहां मल्लाहों ने छिपा दिया था । 1850 में यहां कुछ लोग खजाने की तलाश में पहुंचे तो प्रेत्माओं ने उन्हें मार दिया । उनके यहां पहुंचते ही हड्डियों के ढांचों से आग की लपटे निकलने लगी थी । यहां पर आज तक किसी को खजाना नहीं मिल सका । वहां जाने की कोशिश करने वाले बताते हैं कि वहां रहस्यम लाइट्स दिखाई देती है और अजीब – अजीब आवाजें सुनाई देती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *