ये है 90 के दशक के टॉप एक्शन हीरो

  1. अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में ‘ फूल और कांटे ‘ से की थी | उस वक्त एक्शन फिल्मों का ही बोलबाला था । अजय ने भी एक्शन फिल्मों से शुरुआत करने में भलाई समझी और उनका यह निर्णय सही साबित हुआ । फिल्म चल निकली और तब अजय देवगन लंबे समय तक फिल्मों में मारपीट करते रहे । जब देखा कि एक्शन फिल्मों का दौर बीत रहा है तो ‘ जख्म ‘ और ‘ हम दिल दे चुके सनम ‘ जैसी फिल्मों से अपनी राह बदल ली ।

2 अक्षय कुमार

एक्शन फिल्म उन कलाकारों के बड़े फायदेमंद होती है जिनका अभिनय उच्च कोटि का नहीं होता है । वह कलाकार लात – घूसे चलाकर , चेहरे की कमजोरी छिपा लेते हैं । अक्षय कुमार भी अभिनय में कमजोर थे इसलिए एक्शन फिल्मों के सहारे वे बॉलीवुड में तैरते रहे और जब अभिनय सीख गए तो कॉमेडी फिल्मों में धाक जमा दी । इस बात में कोई संदेह नहीं है कि एक्शन में वे खासे जमते हैं । नए स्टंट्स करना उन्हें पसंद है ।

3 सनी देओल

ढाई किलो के हाँथ वाले नाम से प्रसिद्ध सन्नी देओल भी एक्शन फिल्मों के लिए ही बने हैं । जब वे सिंह की तरह दहाड़ते हैं तो सिनेमाहॉल में सन्नाटा छा जाता है । जब वे गुंडों की धुनाई करते हैं तो दर्शक हाथ पैर चलाने लगते हैं । गदर मूवी में इन्होंने अकेले पूरी पाकिस्तानी फौज को पछाड़ दिया था और साथ में हैंडपम्प भी उखाड़ दिया था । ये सब सनी का ही कमाल है कि उन्होंने इस अकल्पनीय बात को विश्वसनीय बनाया । उनका लुक ऐसा है कि वे सदा अच्छाई की ओर खड़े नजर आते हैं जिनसे हर कमजोर और शोषित मदद मांग सकता है ।

4 सलमान खान

सलमान खान को रोमांटिक और एक्शन दोनों तरह की फिल्मों में पसंद किया गया । रोमांटिक फिल्मों के बीच में इन्होंने बागी , करण अर्जुन , जीत , औजार जैसी एक्शन फिल्में भी की थी । बीच में एक समय ऐसा भी आया जब लगा कि सलमान का करियर रुकने ही वाला था , लेकिन एक्शन फिल्मों ने उन्हें संभाल लिया ।

5 जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसम्बर 1972 में हुए था | यह एक भारतीय अभिनेता और पूर्व मॉडल हैं | जो बॉलीवुड की कई फिल्मों में दिखाई दिए हैं | इसके साथ ही यह कई विज्ञापनों और कंपनियों के लिए मॉडलिंग करने के बाद , अब्राहम ने सन 2003 में आयी फिल्म जिस्म से अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू किया , जिसने उन्हें फ़िल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवागत पुरस्कार नामांकन दिलाया ।

6 शाहरुख़ खान

दोस्तों बॉलीवुड में किंग ऑफ़ बॉलीवुड के नाम से प्रसिद्ध शाहरुख़ खान का जन्म 2 नवम्बर 1965 में हुआ था | शाहरुख़ खान को एस आर के के नाम से भी जाना जाता है | अक्सर मीडिया में इन्हें ” बॉलीवुड का बादशाह ” , ” किंग खान ” , ” रोमांस किंग ” और किंग ऑफ़ बॉलीवुड नामों से पुकारा जाता है । खान ने रोमैंटिक नाटकों से लेकर ऐक्शन थ्रिलर जैसी अनेक शैलियों में हिन्दी फ़िल्मों में अभिनय किया है ।

7 सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी भारतीय फिल्म अभिनेता , निर्माता , टेलीविजन प्रिजेंटर और एंटरप्रेन्योर हैं जो कि मुख्यतः हिन्दी फिल्मों में काम करते हैं | सुनील शेट्टी एक सफल एक्शन हीरो भी है इन्होने अनेको एक्शन फिल्मो में काम किया है | उन्होंने लगभग 110 से अधिक फिल्मों में काम किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *