This is about the five most haunted and mysterious places of India ..

यह हे भारत के पांच सबसे भुतहा एवं रहस्यमयी जगह के बारे में..

 आप सभी जानते हैं भारत में बहुत सारे ऐसे सुंदर जगह है जिसे देखने के लिए दूसरे दोस्त के लोग भी आते रहते हैं लेकिन भारत में सुंदर जगहों के साथ-साथ कुछ ऐसी जगह हुई है जिसे सबसे डरावनी जगह मानी जाती है एवं वहां पर भूत एवं आत्माओं का वास होता है ऐसा माना जाता है इस पोस्ट में हम भारत के सबसे डरावनी एवं वह जगह के बारे में बात करने जा रहे हैं।

भानगढ़ का किला

भानगढ़ का किला भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक है इन जगहों पर लाखों लोग घूमने तो आते हैं लेकिन सरकार की ओर से चेतावनी इनकी अंधेरा होने से पहले यहां से सभी लोग चले। बहुत सारे लोग अंधेरा होने के बाद भी यहां जाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन उन लोगों का आज तक कुछ पता नहीं चला। वहां के लोगों के मुताबिक यह किला एक जादूगर द्वारा श्रापित है एवं उसी जादूगर का आत्मा उस जिला में वास करती है।

गुफा नंबर 33, शिमला

शिमला हिमाचल प्रदेश का एक शहर है जो कि अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है यहां पर हर एक साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। लर्निंग गुफा नंबर 33 एवं डरावनी जगहों के लिए फेमस है ऐसा कहा जाता है कि इस गुफा का निर्माण एक अंग्रेज इंजीनियर द्वारा बनवाया जा रहा था लेकिन उसने इस गुफाओं को बनाने के लिए दोनों तरफ से शुरुआत कर दी जो कि बनते बनते हैं गुफाओं के दोनों छोर एक दूसरे से मिल नहीं पाए तो ऐसा करने पर उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया। अपने इस शौक से इतना दुखी हो गया कि एचडी खुद को गोली मार लिया और उस दिन से उस इंजीनियर का हाथ मत उठाना भटक रही है ऐसा माना जाता है और सरकार की ओर से गुफा के बाहर अंदर नहीं जाने के लिए बोर्ड भी लगा हुआ है।

कुलधारा गांव, जैसलमर

राजस्थान का कुलधारा गांव पिछले 170 से अधिक सालों से वीरान पड़ा हुआ है। एक बार मंत्री से गांव में आए और सुन्दर लड़कियों से शादी करना चाहता था लेकिन गांव वाले नहीं माने मंत्री ने उस गांव पर दोगुना लगा दिया, तो गांव वाले गांव छोड़कर कहीं और चले गए तो उस दिन से यह गांव वीरान पड़ी हुई है, शाम के बाद यहां से किसी शक्ति का आभास होता है।

अग्रसेन की बावड़ी

दिल्ली में इस इमारत का निर्माण अग्रसेन ने 14वी शताब्दी में करवाया था और बाद में अग्रसेन ने इस इमारत को काले पानी से भर दिया और लोगों को उस पानी में गिरा कर मार दिया, इसलिए या जगह बहुत सारी आत्माओं से श्रापित है।

दुमस बीच

यह बीच गुजरात में समुद्री के तट पर स्थित है। यह अपनी काली धरती और असाधारण गतिविधियां के लिए जाना जाता है।लोगों और पर्यटकों को यहां रोने की आवाजें और किसी के बात करने की आवाजें सुनाई देती हैं। यहां पर शाम होते ही लोग जाने से डरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *