This boy who raised cow dung in childhood, built 8 crore company in 8 months, know how

बचपन में गोबर उठाने वाले इस लड़के ने 8 म‍हीने में खड़ी कर ली 8 करोड़ की कंपनी,जानिए कैसे

आज के जमाने में नामुमकिन और असंभव जैसे शब्‍द शायद ही अब काम करेंगे जी हां ऐसे शब्‍दों को सुनने से तो यही लगता है कि एक जमाना था जब ये सारी बातें लोग करते थें लेकिन आज के जमाने में जैसा कुछ सुनने और देखने को आए दिन मिल रहा है उससे तो साफ साफ यही समझ आता है कि आज के समय में कोई भी व्‍यक्ति कुछ भी कर सकता है जिसके लिए अगर जरूरत है तो बस कड़ी मेहनत और लगन की जी हां अगर इंसान सच्‍चे मन से मेहनत करें तो वो हर कुछ पा सकता है। लेकिन हां ये बात भी सच है कि सफलता उन्हीं को मिलती है जो हर परिस्थति का सामना करना जानता हैं।

आज हम आपको एक ऐसे ही लड़के की कहानी बताने जा रहे हैं जो कि बेहद ही चर्चे में हैं। बता दें कि एक आम लड़का जिसका बचपन बेहद ही गरीबी में गुजरा और उसने जिंदगी की सारी चुनौतियों को हराते हुए अपने मंजिल की ओर ध्‍यान लगाया और फिर करीब 8 महीने में ही 8 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी और अपने सफलता के झंडे गाड़ दिए। जी हां ये सुनकर आपको बहुत हैरानी हो रही होगी कि कोई इतने कम समय में ऐसा कैसे कर सकता हे तो आपको बता दे कि ऐसा हुआ है और साथ ही आपको ये भी बता दें कि इनका नाम है कैलेप्सो के ब्यूटी स्टार्टअप की स्थापना करने वाले गौरव राणा की।

जी हां आपको बता दें कि हरियाणा के छोटे से गांव में जन्‍में इस लड़के ने कैलेप्सो नाम से ब्यूटी स्टार्टअप की स्थापना की और इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि ये बेहद ही गरीब परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं फिर भी इन्‍होंने अपने घर की दयनीय स्थिति होते हुए और पिता की लम्बी बीमारी के वजह से वो बेहद परेशान रहते थें । गौरव बताते हैं कि उनके दादाजी किराने की एक छोटी सी दुकान चलाते थे जो कि पूरे परिवार के पालन पोषण का जरिया थी।

उस छोटे से दुकान से उनके पूरे परिवार का जीवन बसर होता था। वहीं उनके गांव में स्कूल ना होने के कारण गौरव को पास के गांव में पढऩे के लिए जाना पड़ता था। और तो और किसी भी तरह से जैसे तैसे करके गौरव ने अपनी पढ़ाई विपरीत परिस्थतियों में भी पूरी की और फिर आगे की पढ़ाई करने के लिए शहर गये।

गौरव ने बताया कि अगर कोई भी व्‍यक्ति आगे बढ़ना चाहता है तो सबसे पहले जरूरी ये है कि उसके इरादे मजबूत होने चाहिए फिर क्‍या है फिर तो पूरी कायनात उसे सफल बनाने में मदद करती है। उनके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। अपनी मेहनत के बल पर गौरव ने 2011 में सफलतापूर्वक ऑटामोबाईल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और नौकरी की तलाश में जुट गए।

आज गौरव अपनी असफलता से सीख लेते हुए एक बार फिर साल 2015 में एक नए आईडिया के साथ ब्यूटी सर्विस प्रोवाइडर के एक स्टार्टअप की आधारशिला रखी। इस नए स्टार्टअप का नाम कैलेप्सो रखा गया। बताते चलें कि इसे वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए ओन डिमांड ब्यूटी सर्विस मुहैया कराने का यह आईडिया बेहद क्रांतिकारी साबित हुआ।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *