लव मैरिज वाले ना करें ये 5 गलतियां

लव मैरिज में पार्टनर के बीच कुछ समय बाद झगड़े शुरू हो जाते हैं। छोटी-छोटी बात पर शुरू हुई ये तकरार जाने कब बहुत बड़ी होती जाती है पता ही नहीं चलता। अब वो जमाना लद गया जब मां-बाप अपने बच्चों के लिए रिश्ता ढूंढा करते थे। आज कल लोग अपना जीवन साथी खुद तलाशते हैं और लव मैरिज करते हैं। जो की उचित भी है। आज के समय में लव मैरिज कोई बड़ी बात नहीं। इसमें प्यार भी होता है और तकरार भी। वहीं कुछ लव मैरिज ऐसी होती है जिसमें समय के साथ दूरियां शुरू हो जाती है।

लव मैरिज में पार्टनर के बीच कुछ समय बाद झगड़े शुरू हो जाते हैं। छोटी-छोटी बात पर शुरू हुई ये तकरार जाने कब बहुत बड़ी होती जाती है पता ही नहीं चलता। लव मैरिज में भी अलगाव की स्थिति पैदा हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजें बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके रिश्ते में दरार आ सकता है।

अपने पार्टनर को समय देना बहुत जरूरी है। शादी से पहले किस तरह आप अपने पार्टनर के लिए या अपनी लव लाइफ के लिए समय निकालते थे उसी तरह आपको शादी के बाद भी अपने पार्टनर के लिए समय जरूर निकालना होगा। आपका पार्टनर आज भी आपके लिए उतनी ही इम्पॉर्टेंस रखता है तो शादी के बाद भी उसके लिए समय जरूर निकालें।

जहां आप सामने वाले में हर बात पर खमियां निकालने लगते हैं वहीं आपके रिश्ते में दरार आ जाती है। आपका पार्टनर जैसा भी है आपने उससे प्यार किया है। इसलिए उसे वैसे ही एक्सेप्ट करें। उनकी गलतियां गिनाने ना बैठें। इससे आप दोनों के रिश्तों में तनाव आएगा। ध्यान ना दिया गया तो झगड़े भी लगातार बढ़ते ही जाएंगे।

अपने पार्टनर को और उनकी बातों को महत्व देना भी सीखें। लोग अक्सर अपने पार्टनर की बातों को जरूरी नहीं समझते और यही उनके झगड़े का कारण बन जाता है। इसी को लेकर लगातार झगड़े बढ़ते जाते हैं। आप भी ऐसी गलती ना करें। लव मैरिज हुई है इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप सामने वाले की बातों को इग्नोर करें। ऐसा करना भी आपके रिश्ते को कमजोर बनाता है। नतीजतन आपके बीच लड़ाइयां शुरू हो जाती है। लव मैरिज में बच्चे को लेकर भी अक्सर झगड़े होते हैं। कौन बेबी को संभालेगा कौन उसे लेने स्कूल से जाएगा जैसी बातों को लेकर अक्सर मां-बाप झगड़ पड़ते हैं। ऐसी गलती आप ना करें। बच्चों के आने के बाद आप दोनों के बीच का प्यार कम ना होने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *