Remedy to remove blackheads panacea

ब्लैकहेड्स हटाने के उपाय रामबाण उपाय

दोस्तों, अस्वस्थ जीवनशैली, धूल व प्रदूषण आदि के कारण हमारी त्वचा को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऊपर से तैलीय त्वचा, मुंहासे व दाग-धब्बे आदि भी मौका मिलते ही चेहरे पर हमला बोल देते हैं। इनका ऐसा ही एक जिद्दी साथी है ब्लैकहेड्स, जिन्हें आम भाषा में कील भी कहा जाता है।

ये काले रंग के नॉन-इंफ्लेमेटरी एक्ने होते हैं, जो त्वचा के रोमछिद्रों पर जम जाते हैं, जिनके कारण रोमछिद्र बंद हो जाते हैं । इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, जिनके कारण कई बार त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है। इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय, जो बिना आधुनिक उत्पादों के ब्लैकहेड्स का समाधान करने में मदद कर सकते हैं। 

दोस्तों, ब्लैकहेड्स का मुख्य कारण-

 दोस्तों, त्वचा में सीबम का अधिक उत्पादन होना। विस्तार से समझा जाए, तो त्वचा में सिबेशियस ग्लांड्स यानी तैलीय ग्रंथियां मौजूद होती हैं, जो सीबम का उत्पादन करती हैं। त्वचा में बनने वाला यह तेल त्वचा को सुरक्षित और नम बनाए रखने में मदद करता है, लेकिन कभी-कभी त्वचा पर मौजूद मृत कोशिकाओं की परत के वजह से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। इस परिस्थिति में सीबम त्वचा का अंदर बनता तो है, लेकिन बाहर नहीं निकल पाता और ब्लैकहेड्स का कारण बनता है। 

दोस्तों, ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय –

१. दोस्तों, एक छोटी कटोरी में स्ट्रॉबेरी को मेश कर लें।अब इसमें दो चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं।इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और लगभग पांच मिनट तक मसाज करें।इसके बाद स्क्रब को पांच से आठ मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ दें।आखिर में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

२. दोस्तों, उंगलियों की मदद से नारियल तेल को ब्लैकहेड्स से प्रभावित त्वचा पर लगाएं।जब तक तेल पूरी तरह त्वचा में अवशोषित न हो जाए, तब तक हल्के हाथों से त्वचा की मसाज करते रहें।

३. दोस्तों, रात को सोने से पहले प्रभावित क्षेत्र पर एलोवेरा जेल लगाएं।जेल लगाने के बाद चहरे पर हल्के हाथों पर मसाज करें और जेल को रात भर के लिए चेहरे पर छोड़ दें।सुबह उठकर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

४. दोस्तों, रात को सोने से पहले प्रभावित क्षेत्र पर एलोवेरा जेल लगाएं।जेल लगाने के बाद चहरे पर हल्के हाथों पर मसाज करें और जेल को रात भर के लिए चेहरे पर छोड़ दें।सुबह उठकर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

५. दोस्तों, रुई की मदद से टी ट्री ऑयल को ब्लैकहेड्स से प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं।संवेदनशील त्वचा वाले लोग रुई से तेल सीधे त्वचा पर लगाने की जगह रुई को पहले पानी में भिगो लें और फिर भीगी रुई का उपयोग तेल लगाने के लिए करें।

६. दोस्तों, एक बाउल में एक चम्मच बेकिंग सोडा लें।अब इसमें जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स से प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और उंगलियों को चेहरे पर गोल-गोल घुमाकर मसाज करें।लगभग पांच से छह मिनट मसाज करने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *