इसे कहा जाता है स्वर्ग का दरवाज़ा

दुनियाँ में कई जगह बहुत ही सुंदर और आश्चर्य से भरी पड़ी है जिनको देख कर आश्चर्य होता है, की क्या यह सचमुच में है ।चीन के तियानमेन माउंटेन पर बनी ये गुफा, जो वहां का आश्चर्य बना हुआ है यहाँ अगर गए तो ,इसको देखे बिना लोग रह नही पाते।यहाँ कई संख्या में सैलानी जाते है इस नज़ारे को देखने ।

कहा जाता है की चीन के इस पहाड़ का कुछ हिस्सा 253 ईस्वी के आस-पास टूट गया, जिससे इस गुफा का निर्माण हुआ था। इसकी लंबाई लगभग 196 फीट, ऊंचाई 431 फीट तथा चौड़ाई 187 फीट है।

5 हज़ार फीट की ऊंचाई पर होने की वजह से ये गुफा बादलों के बीच घिरी रहती है जिसे देखकर मानो लगता है कि आप स्वर्ग में आ गए हों, यह 1518 मीटर ऊंचे इस पहाड़ पर की सबसे ऊंची गुफा है जिसे ‘स्वर्ग का दरवाज़ा’ भी कहा जाता है।

यहां जाने के लिए सड़क के अलावा केबल वे का उपयोग भी कर सकते हैं। दुनियाँ के सबसे लंबे और ऊंचाई पर बने इस केबल वे का नाम ‘गिनीज़ बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज है। केबल वे और सड़कों से उतरने के बाद लोग सिडियो द्वारा गुफा तक पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *