हर दिन रंग बदलता है यह पहाड़ जिसे देखने आते हैं दूर-दूर से लोग जाने इस पहाड़ के बारे में

पहाड़ो की रानी ‘हिमाचल’ में भगवान शिव के अनेकों तीर्थ स्थल हैं।जो की बहुत प्रचलित और जाने माने है यहाँ और भी कई देवी देवताओ के तीर्थ स्थल है ।जहा लाखो की संख्या में श्रद्धालु आते है सैलानियों का तो यहाँ हमेशा ताँता लगा रहता है। आज हम बात करेगे हिमांचल प्रदेश के एक पर्वत की जो की बहुत प्रशिद्ध है नीचे पढ़िए कौनसा है ,ये पर्वत और क्या है इसकी खासियत ।

यहाँ है ये पर्वत :
शिमला जिला के किन्नौर में स्थित एक ऐसा पर्वत है जो दिन में कई बार यह रंग बदलता है।यहाँ रहने वाले बताते है ,की भगवान शिव का शीतकालीन निवास स्थान किन्नौर जिला में स्थित किन्नौर कैलाश पर्वत दिन बहुत बार अपना रंग बदलता है।

किनौर कैलाश की यात्रा हर वर्ष अगस्त के माह में आयोजित होती है। 1इस पवित्र यात्रा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु किन्नौर पहुचते हैं।किन्नौर कैलाश पर्वत को यहाँ के स्थानीय भाषा में किन्नर कैलाश पर्वत भी कहा जाता है।

इतनी बार बदलता है रंग :
शिव की यह तपोस्थली किन्नर कैलाश दिन में 7 बार रंग बदलता है। रंग बदलता पर्वत बहुत ही मनोहर लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *