This rumor of Corona has killed 44 people so far, know how.

कोरोना के बाद फिर एक रहस्यमयी बीमारी ने मचाई आफत,अब तक 15 लोगों की हुई मौत

मीडिया खबरों के अनुसार, इथियोपिया के सोमाली में रहस्यमयी बीमारी (Mysterious illness) से अब तक 15 लोगों के मरने की बात कही जा रही है. हालांकि, अभी तक इस आंकड़े की पुष्टि नहीं हो पाई है. 

गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों का कहना है की इस रहस्यमयी बीमारी के पीछे चीनी तेल ड्रिलिंग से निकलने वाले टॉक्सिक वेस्ट (Toxic waste) जिम्मेदार है.

इस रहस्यमयी बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित सोमाली (Somali) के नजदीक एक गैस परियोजना (Gas project) के आसपास के गांवों में देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है की इस बीमारी से पीड़ित लोगों की पहले आँखें पीली हो रही है.

फिर बुखार आता है और पूरे शरीर में सूजन आ जाती है. फिर अचानक आंख, नाक और मुंह से खून आता है और रोगी की मृत्यु हो जाती है.

इसके अलावा इस अजीब बीमारी के लक्षणों में हथेलियां पीली होना, भूख ना लगना, नींद ना आना और सिर दर्द मुख्य लक्षण आई. लेकिन अभी तक वहां के अधिकारियों ने क्षेत्र में स्वास्थ्य और पर्यावरण संकट के आरोपों से इनकार किया है.

हालांकि, अभी तक इस बीमारी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन लोगों का मानना है की यह रासायनिक कचरे (chemical waste) के कारण हुआ यहां की जल आपूर्ति को बर्बाद कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *