This rumor of Corona has killed 44 people so far, know how.

कोरोना वायरस से इटली में हुई इतने लोगो की मौत

5,883 पहुंचा है मरीजों का आंकड़ा
इसके साथ ही इटली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 5,883 पहुंच गया है. चाइना के बाद इटली में सबसे अधिक मौतें हुईं हैं. हालांकि, बाद जब संक्रमित मामलों की करें तो चाइना के बाद दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा मुद्दे सामने आए हैं.

इस संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए इटली में देशभर के सिनेमाघरों, थियेटरों व संग्रहालयों को बंद रखने का आदेश दिया है. पीएम ग्यूसेप कोंटे के हस्ताक्षर वाले एक शासनादेश में इस बारे में जानकारी दी गई है.

कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए इतावली सरकार ने बताया है कि इटली की आर्थिक राजधानी मिलान के आसपास सारे लोम्बार्डी क्षेत्र को क्वैरनटीन करने की योजना बनाई जा रही है. सरकार कोरोना वायरस को वेनिस व पर्मा और रिमिनी के उत्तरी शहरों के आसपास के क्षेत्रों में फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है.

इटली के कोरिएरे डेला सेरा अखबार व अन्य मीडिया संस्थानों ने प्रस्तावित एक सरकारी मसौदे के हवाले से बताया है कि 3 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में व बाहर लोगों की आवाजाही को गंभीर रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा. बता दें कि मिलान की आबादी 14 लाख से कम है, जबकि संपूर्ण लोम्बार्डी क्षेत्र में करीब 1 करोड़ लोग रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *