यह है हवा में तैरने वाले 5 रहस्यमय पत्थर

यह पत्थर अजमेर शरीफ दरगाह की पहाड़ी की तलहटी में स्थित है सैकड़ों सालों से यह पत्थर हवा में 2 इंच ऊपर उठा हुआ है यह पत्थर ना तो किसी सपोर्ट पर टिका है और ना ही किसी और पत्थर पर इसके बावजूद यह पत्थर अपनी जगह से हिलता नहीं है यहां के लोगों के बीच यह पत्थर काफी प्रसिद्ध है लोगों का मानना है कि किसी व्यक्ति पर यह पत्थर गिरने वाला था तो व्यक्ति ने ख्वाजा साहब को याद किया तब से यह पत्थर हवा में ही लटका हुआ है

जापान का “इसीनो हुुुुुदन मैगनेट” भी एक विशालकाय वजनी पत्थर है जो हवा में उड़ रहा है यह अजीब पत्थर जापान के “टाकायामा” शहर में स्थित है कहा जाता है कि इस पत्थर के अंदर भगवान की आत्मा मौजूद है जिसकी वजह से यह हवा में तैर रहा है इस पत्थर को वहां “अमीनो किसी” के नाम से जानते हैं जिसका मतलब है स्वर्ग से आने वाला पत्थर

हैंगिंग टेंपल मंडप्पा आंध्र प्रदेश के अनंतपुर डिस्टिक में लीपाक्षी नामक एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है इस मंदिर में 70 स्तंभ है उन स्थलों में से कुछ स्तंभ ऐसे भी हैं जो कि फर्श से कुछ इंच ऊपर हवा में लटके हुए हैं यहां पर विदेश के वैज्ञानिकों की टीम भी आ चुकी है जिन्हें भी यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा

बाबा हजरत कमर अली की दरगाह का चमत्कारी पत्थर क्या आप में इतनी ताकत है कि आप अपनी तर्जनी अंगुली से इस 90 किलो के पत्थर को उठा सकते हैं दरअसल यह ऐसी घटना है जिसमें 11 व्यक्ति अपनी तर्जनी अंगुली पर इस 90 किलो के पत्थर को आसानी से उठा लेते हैं कमाल की बात तो यह है कि यह पत्थर केवल मंदिर परिसर के अंदर ही उठाया जा सकता है मंदिर के बाहर इस पत्थर को हिलाया भी नहीं जा सकता है

नेचुरल बैलेंसिंग रॉक मेघालय के चेरापूंजी में एक छोटे से पत्थर पर बहुत बड़ी चट्टान टिकी है जिसका बैलेंस देखने लायक है यह पत्थर ऐसे ही सालों से खड़ा है कोई प्राकृतिक आपदा भी इस पत्थर को हिला नहीं सकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *