95 की उम्र में ‘हिट और फिट’ यह है दुनिया के सबसे ‘यंग’ सीईओ, जानिए इबके बारे में

95 साल की उम्र मेंं इनके पास पदमभूषण भी है और लक्ष्मी भी MFCG सेक्टर के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ है एमडीएच ग्रुप के धर्मपाल गुलाटी

जी हां हम आपको एक ऐसे तांगे वाले वाली की कहानी बतानेे जा रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत प्यार सेवा विश्वास और लगन से सिर्फ 1500 रुपए से शुरू किया बिजनेस 2000 करोड़ रुपए तक पहुंचा दिया विज्ञापन में आने वाले धर्मपाल दुनिया के सबसे अधिक उम्र के स्टार के रूप में जाने जाते हैं.

पाकिस्तान के सियालकोट मैं 27 मार्च को जन्मे MDH वाले धर्मपाल जी स्कूल गए लेकिन मन नहीं लगता था जैसेे-तैसे पांचवी तक पढ़ा फिर पिताजी ने अपने मसाले की दुकान में काम पर लगा दिया 1942 में शादी हो गई पार्टीशन के दौरान सियालकोट छोड़ना पड़ा अमृतसर पहुंच गए यहां मन नहीं लगा बड़े भाई और रिश्तेदारों के साथ दिल्ली आ गए काम धंधा ना मिला तो तांगा चलाने लगे।

उससे भी मन ऊब गया मन मसालोंं के पुराने कारोबार के लिए प्रेरित करता था फिर अजमल खान रोड पर खोखा बनाकर दाल तेल मसालों की दुकान शुरू कर दी तजुर्बा था और काम चल निकला ‘तब से आज तक धर्मपाल गुलाटी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अवार्ड मिलने के बाद उन्होंने कहा कि ‘मैं और नशा नहीं करता मुझे प्यार का नशा है’ मुझे यह बहुत पसंद हैै जब बच्चे और युवा मुझसे मिलते हैं और मेरे साथ सेल्फी लेते हैं धर्मपाल जी एक खुशमिजाज और जिंदादिल इंसान हैं.

जी हां दोस्तों अगर व्यक्ति में लगन मेहनत और अपने काम के प्रति दृढ़ता हो तो वह उम्रर का मोहताज नहीं होता है और अपने जीवन में सफलता जरूर प्राप्त करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *