80 किलो वजनी 100 साल का कछुआ बना 800 बच्चों का पिता,जानिए कारण

आज हम आपको ऐसे कछुए के बारे में बताएंगे जो कि 100 वर्ष का होने के बाद भी जिंदा है और वह 800 बच्चों का पिता है तो चलिए इसके बारे में हम आपको कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.

बता दें कि यह कछुआ 80 किलो का है जिसका वजन इसकी उम्र 100 साल है और यह अब तक 800 बच्चों का पिता बन चुका है और यह लुप्त होने की कगार पर है इस प्रजाति का नाम है डिएगो .

डिएगो नाम के इस कछुए ने सिर्फ एक नहीं बल्कि दो चूजों के जन्म में एक बड़ी भूमिका निभाई है, बल्कि पूरे 800 बच्चे हैं। डिएगो नाम का यह कछुआ जीनस चेल्नोइडिस हुडेंसिस का है। लगभग 50 साल पहले, इस प्रजाति के केवल 2 नर कछुए और 12 मादा कछुए बचे थे। 

आपको बता दें कि इन इनकी प्रजाति लुप्त होने के कगार पर है इसलिए सरकार इनकी प्रजाति को बढ़ाने के लिए कछुए को सुरक्षित कर रही है जिससे कि वह इनकी प्रजाति को बचा सके दक्षिणी कैलिफोर्निया के चिड़ियाघर में इन्हें रखा गया है और इसके साथ 12 मादा को छोड़ा गया है जिससे वह ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा कर सकें.

आपको बता दें कि डिएगो को अपनी प्रजाति को बचाने के लिए 5 साल से अपने बच्चों की जनसंख्या बढ़ाने की मदद कर रहा है जिससे उसने अब तक दो हजार कछु को जन्म दिया है जिसमें से 40% का बच्चों के जन्म में डिएगो की भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *