हर मोबाइल फोन में वह कौन सी सेटिंग है, जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं?

हर मोबाइल में आपको यह सेटिंग मिल जाएगी , बहुत से होशियार लोग इस सेटिंग का उपयोग भी करते हैं। यह बहुत जरूरी भी है। तो आइए आपको इस सेटिंग बारे में बताता हूं।

▪️ AUTOMATIC ON/OFF 

अर्थात् मोबाइल का अपने आप बंद एवं चालू होना।

यह सेटिंग आपको सभी कंपनियों के मोबाइल में मिलती है जिसका कोई उपयोग नहीं करता , उनको यह फालतू लगती है।लेकिन में आपको इसके फायदे बता सकता हूं फिर आप इसका उपयोग जरूर करेंगे।

अगर हम अपने मोबाइल को बहुत दिनों तक बंद नहीं करते क्योंकि मोबाइल चलाते चलाते याद ही नहीं रहता, मोबाइल के बैकग्राउंड में चलने वाले कुछ एप्प

  • मोबाइल की मेमोरी को को कम करते रहते हैं।
  • मोबाइल की सिम का डाटा बैलेंस का उपयोग करते रहते हैं।
  • मोबाइल की बेट्री की ज्यादा खपत करते हैं।
  • मोबाइल की रनिंग स्पीड कम कर देते हैं।
  1. तो हम रात के समय जब मोबाइल फ्री हो मतलब 12 am से 6 am तक मोबाइल को ऑफ रख सकते हैं जिससे ऊपर बताए गए सभी नुकसानों से बचा जा सकता है मोबाइल अपने आप ऑफ और ऑन हो जाएगा।
  2. आप रात के समय मूवी देखते या गाने सुनते रहते हो और नींद लग जाती है तब आपका मोबाइल रात भर चलता रहता है इससे भी बचा जा सकता है।
  3. सभी का डाटा बैलेंस 12 बजे खत्म होता है और दूसरे दिन का बैलेंस उपयोग होने लगता है और आपने अपने सारे एप्प अपडेट के लिए रख दिए या कोई कुछ ज्यादा मूवी डाउनलोड करने लगते हो इतने में 12 बज जाए आपकी नींद लग तो दूसरे दिन का भी डाटा चला जाएगा । आप 11:50 pm पर अपनेआप मोबाइल ऑफ होने वाला मोड़ लगा सकते हो।

इसको अपने मोबाइल में लगने के लिए –

Mobile Setting > Additional Settings > Automatic On/Off

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *