ब्लूटूथ इयरफोन की चार्जिंग कितने समय तक चलती है?

ब्लूटूथ इयरफोन की बैटरी कितनी देर चलेगी, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी का ईयरफोन यूज़ कर रहे है। अगर आप 1200 से 1500 रुपए तक के हेड फोन लेते हैं तो इसमें आपको आराम से 8 से 10 घण्टे का बैटरी बैकअप मिल जाएगा। अगर ज़्यादा अच्छी कंपनी के लेंगे तो 12 घण्टे से भी ज़्यादा का बैकअप मिल जाएगा।

ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की बात करें तो इसमें आपको 4 से 6 घन्टे का बैकअप आमतौर से किसी भी कंपनी के ईयरबड्स में मिल जाता है जिसकी कीमत 1500 से 2000 तक होती है। इसके अलावा केस के साथ लगभग 18 से 20 घण्टे का बैकअप मिल जाएगा।

वर्तमान में मैं ये ईयरबड्स यूज़ कर रहा हूँ।

सिंगल चार्ज पर ये एक लगातार यूज़ करने पर लगभग 4 घण्टे का बैकअप आराम से देते हैं। इसके बाद फिर केस में लगा देने से 1 से डेढ़ घंटे में ही फूल चार्ज हो जाते हैं। केस एक बार चार्ज होने पर 4 बार ईयरबड्स को आराम से चार्ज कर देता है। केस को चार्ज होने में डेढ़ घंटे का समय लगता है। इस तरह केस को एक बार फुल चार्ज कर लेने पर आप ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लंबे समय तक यूज़ कर पाएंगे। मैं ये ईयरबड्स काफी समय से यूज़ कर रहा हूँ। लेकिन अभी तक ऐसी स्थिति उतपन्न नही हुई है कि यूज़ कर रहे हों, और बैट्री खत्म हो जाए।

कुल मिला कर अगर अच्छी कंपनी के ब्लूटूथ ईयरफोन या ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लेते हैं तो बैट्री की चिंता किए बिना आप लंबे समय तक इसे यूज़ कर पाएंगे। अगर आप मुझसे सलाह लेंगे तो मैं ब्लूटूथ ईयरफोन की बजाय आपको ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (TWS) लेने की सलाह दूंगा। इसे चार्ज करने के लिए ज़्यादा दिक्कत नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *