परमाणु हथियारों का बटन किसके पास है? जानिए

परमाणु हथियारों का कोई बटन नहीं होता है और ना ही ऐसा कोई परमाणु हथियार बनाकर रखा जाता है । हां इसके राॅ मटेरियल और अप्लायंसेज को हमेशा तैयार रखा जाता है ताकि वक्त पड़ने पर बनाकर देश की सिक्योरिटी और अस्मिता की रक्षा की जा सके ।

वैसे परमाणु हथियार का इस्तेमाल इतना आसान नहीं है । लगभग सारे देश परमाणु हथियार समझौते से बंधे हुए हैं । दो देशों की लड़ाई में निरीह मानव मारे जाते हैं और परमाणु हथियार का इस्तेमाल मानव जाति के नरसंहार से कम नहीं है । परमाणु बम के बाद के परिणाम (After effects) बहुत खतरनाक होते हैं ।

इसका दंश सिर्फ उस देश को ही नहीं भुगतना पड़ता बल्कि आसपास के देश यहां तक के इसका दंश पृथ्वी के लगभग प्रत्येक भाग पर प्रभावित करता है । इसके विस्फोट से असीमित ऊर्जा निकलती है । ओजोन परत का नुकसान पहले होता है । कोई सनकी राजा प्रशासक ही इसका इस्तेमाल कर सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *