क्या आपको पैरों में पसीने व गंदी बदबू के कारण होना पड़ता हैं शर्मिंदा तो आइये आज ही आजमाएं ये नुस्खा

तकरीबन आधे से ज्यादा लोगो को गर्मी के मौसम में सिर्फ चेहरे या अंडरऑर्म्स पर ही पसीना नहीं आता है , बल्कि पैरों में भी काफी पसीना आता है, और जिसके कारण उनके पैरों से बहोत ही गंदी बदबू आने लगती हैं। कई बार यह बदबूदार पैर भी आपके लिए कई तरह के इंफेक्शन का कारण भी बन जाते हैं।

इसलिए आप सभी को पैरों को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है कि पैरों को पसीने व उसके कारण उत्पन हुए बैक्टीरिया से भी दूर रखा जाए। तो चलिए आज हम आपको पैरों से आने वाली गंदी बदबू को दूर करने के कुछ आसान असरदार और घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं−

1.इसके लिये नींबू आएगा काम

चूकी आप सभी जानते है कि विटामिन सी के द्वारा भरपूर नींबू पाचन दुरुस्त रखने के साथ – साथ त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद ब्लीचिंग व एंटी-बैक्टीरियल के गुण पैरों में आए पसीना व गंदी बदबू के आने की परेशानी को भी दूर करने में हमारी सहायता करता है।

इसको प्रयोग या इस्तेमाल करने का तरीका…

आवश्यक एवम विशेष सामग्री-

1 – टब में गुनगुना पानी
2- बड़े चम्‍मच – नींबू का रस
1- बड़ा चम्‍मच गुलाब जल या (गुलाब की पंखुड़ियां भी डाल सकती है।)

रोज एसेंशियल ऑयल- की 5-6 बूंदें

प्रयोग विधि-

  1. सबसे पहले गुनगुने पानी में नींबू के रस को एवं इसके छिलके को डाल दें।
  2. अब इसमें बाकी की शेष बची हुई चीजों को मिलाकर अपने पैरों को उसमे डुबो दें।
  3. नींबू के छिलकों की सहायता से अपने पैरों को रगड़ते हुए साफ करें।
  4. 10-15 मिनट के बाद पैरों को टॉवल या किसी अन्य कपड़े से साफ करके सुखा लें।
  5. अच्छा रिजल्ट पाने एवं इस समस्या को दूर करने के लिए इस नुस्खे को हफ्ते में 2-3 बार अवश्य अपनाइये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *