घर में इन सभी चीजों से धूनी (धूप) करने से क्या – क्या फायदे होते है, जानिए

हिंदू धर्म मे ग्रन्थ और पुराणों के अनुसार घरों में धूनी (धूप) देने की परंपरा काफी प्राचीन रही है। इसी के साथ – साथ यह भी माना गया है कि धूप देने से मन को शांति और प्रसन्नता मिलती है। तथा इन से मानसिक तनाव भी दूर रहता है। लेकिन क्या आप जानते हो कि अलग अलग तरह की धूनी देने से अलग अलग फायदे होते हैं और इन सभी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

1- कर्पूर और लौंग

हर रोज़ाना सुबह और शाम घर में नहा धोकर कर्पूर और लौंग को जरूर जलाएं। ऐसा करने से घर के वास्तुदोष ख़त्म होते हैं। इसके साथ – साथ घर में पैसों की कमी नहीं होती।

2- गुग्गल की धूनी

हफ्ते में 1 बार किसी भी दिन नहा धोकर अपने घर में कंडे(उपले )को जलाकर गुग्गल की धूनी देने से गृहकलह शांत होता है। और इसके साथ – साथ गुग्गल के सुगंधित होने के साथ – साथ यह दिमाग के रोगों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होता है।

3- धूपबत्ती या अगरबत्ती

अगर आप लोगो के घर में पैसा कमाने से भी नहीं टिकता हो तो आपको हर रोज़ाना महाकाली की प्रतिमा के सामने एक धूपबत्ती लगाएं। तथा इसके साथ साथ हर शुक्रवार को काली माता के मंदिर में जाकर पूजा – अर्चना अवश्य करें।

4- नीम के पत्ते

अगर आप घर में प्रत्येक सप्ताह में एक या दो बार नीम के पत्ते की धूनी जलाएं है । तो इससे जहां एक और घर में उपस्तिथ सभी तरह के जीवाणु नष्ट हो जाएंगे। और वही इनके चलते वास्तुदोष की भी समाप्ति हो जाएगी ।

5- लोबान धूनी

लोबान को सुलगते हुए कंडे या अंगारे पर रखने के पश्च्यात ही जलाया जाता है, लेकिन लोबान को जलाने के कूछ विशेष नियम होते हैं जिसे की इसको जलाने से पारलौकिक शक्तियां आकर्षित या जागृत होती है। इसलिए बिना पंडित या पुजारी से पूछे इसे न जलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *