कहीं आंख तो कहीं खोपड़ी लटक रही हैं बहुत ही डरावनी है यह चीज़ें

हमें हमारे जीवन में बहुत सारे फूल देखे हैं फुल कितनी खूबसूरत होते हैं यह तो हम सभी जानते हैं हमें गुलाब, गैदा , चंपा , लिली , रातरानी , कोई ना कोई फूल ऐसा होता है जो हमें बहुत ज्यादा पसंद होता है लेकिन हम सभी को सबसे ज्यादा कर गुलाब पसंद होता है यह बेहद खूबसूरत फूल होता है जो हर दिलों को भाता है  इसे प्यार का प्रतीक भी माना जाता है फूलों को देख कर हम उनकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं।

 लेकिन क्या हो यदि कुछ ऐसे फूलों से सामने हो जिसे देख कर आप डर जाए।जी हां दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही फूलों के बारे में , जो इंसान आंखों की तरह दिखाई देती है  या उनकी खोपड़ी की तरह दिखाई देती है कुछ फूल तो पूरा का पूरा शरीर  जेसा दिखाई देते हैं। 

खोपडी वाला फूल — इसे स्नेपड्रेगन के नाम से जाना जाता है इसमें खिलने वाला फूल की आकृति किसी मानव की खोपड़ी की तरह दिखाई देती है। यह फूल बहुत खूबसू तो होता है लेकिन सूख जाने पर मानवि  खोपड़ी के समान दिखाई देता है ।   

अक्टाई पैकीपोडा– उत्तर पूर्व अमेरिका, पूर्वी कनाडा इत्यादि जगह में पाया जाने वाला फूल खिलने वाला पौधा होता है यह देखने में बेहद खूबसूरत होता है यह लाल कलर डंठल में लगा हुआ होता है , इसमें सफेद कलर के फूल उगते है जो कि इंसानों की आंखों की तरह दिखाई देते हैं इनके फूलों का इंसान की आंखों की तरह दिखाई देना ही इनकी विशेषता है। इसलिए इसी डॉल्स आई भी कहा जाता है।  

हिडलेनम पेक्की —  यह ना खाया जाने वाला एक प्रकार का फंगस होता है इसका आकार दांतो की तरह होता है दांतो की तरह दिखने वाले फंगस से एक लाल रंग का पदार्थ निकलता है जो खून की तरह दिखाई देता है जिसकी वजह से इसे दानव दांत भी कहा जाता है।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *