यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

आम आमतौर पर गर्मियों में आसानी से मिल जाते है। देखा जाए तो ये ऐसा फल है जो हर इंसान को पंसद होता है। इसको फलों का राजा भी कहते है। क्योंकि ये इतना ही स्वादिष्ट होता है जैसा इसका नाम है। लोगों को आसानी से मार्केट में मिल जाते है।

आम की ज्यादातर किस्मों के नेचरली पकने का सीजन मई-जून ही होता है। इसलिए इससे पहले बिल्कुल पीले आम कार्बाइड से पके ही हो सकते हैं। अप्रैल महीने में मिलने वाला आम अधिकतर इसी तरह से पकाया जाता है। हो सके तो अप्रैल से पहले आम खाने से परहेज करें। आमतौर पर आम की कीमत 100 रूपये किलो हो सकती है।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आम की किस्म के बारें में बताने जा रहे है जिसमें दो आमों की ही कीमत लाखों में पहुंच जाती है। आपकी जानारी के लिए बता दे कि हम बात कर रहे है जापान के मियाजाकी प्रांत में ताईयो नो तामागो नाम के आम की।

जिसको पूरे जापान में सीजन आने पर बैचा जाता है। बता दें कि यहां हर साल सबसे पहले उगाए गए इस खास और महंगे आम की बोली लगाई जाती है। जिसमें इनके दाम आसमान छूने लगते हैं। हैरान कर देने वाली बात है कि पिछले साल की एक जोड़ी आम की बोली लगाई गई थी।

जिसकी कीमत 3600 डॉलर यानी दो लाख 72 हजार रूपये लगे थे। इस आम का वजन भी मात्र 350 ग्राम है। महज 700 ग्राम आम की कीमत जब ढाई लाख रुपये से ज्यादा है तो एक किलो खरीदने के लिए तो तीन लाख रुपये से ज्यादा ही खर्च करने पड़ेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *