आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कब और कहाँ पर होगी? जानिए

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की तैयारियां चल रही है. इसी कड़ी में 18 फरवरी को चेन्नई में आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नीलामी का आयोजन किया जाएगा. नीलामी में देश और विदेश के कई जाने और अनजाने चेहरों पर दांव लगेगा. आदर्श परिस्थितियों में इस साल तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट वाली नीलामी होनी थी. और यह नीलामी दो दिन तक चलनी थी.

ऐसे में टीमों में काफी उठापटक देखने को मिलती. लेकिन कोरोना वायरस महामारी और 2022 से दो नई टीमों के आईपीएल में आने के प्रपोजल के चलते इस बार मिनी ऑक्शन ही हो रहा है. आईपीएल 2021 नीलामी में केवल एक साल के लिए ही खिलाड़ियों पर दांव लगेगा.

चेन्नई की आईटीसी ग्रैंड चोला होटल में होने वाली आईपीएल 2021 नीलामी के जरिए आठों टीमें चाहेंगी कि वे अगले साल के मेगा ऑक्शन[1] से पूरा कर सकती हैं. हरेक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रख सकती है.

इनमें ज्यादा से ज्यादा आठ खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं. वहीं टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने का कुल बजट 85 करोड़ रुपये का है. ऐसे में खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद जो रकम है उसी से आईपीएल 2021 नीलामी में दांव लगाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *