अगर आपके पास है 50 रूपये का ऐसा नोट, तो आप भी बन सकते है लखपति

यूँ तो आपने अमीर बनने के बहुत से तरीके अपनाएँ होंगे, पर यदि हम आपसे कहे कि आप केवल पचास रूपये में लखपति बन सकते है, तो क्या आप मानेगे. जी हां ये जान कर आपको हैरानी जरुरी हुई होगी पर ये सच है.

गौरतलब है, कि आंध्र प्रदेश राज्य में सिक्के की दुकान लगाने वाले एक व्यापारी ने कुछ इसी तरह से पचास और बीस के नोट इकठ्ठा करके उन्हें तीन लाख रूपये में बेचा है. इसलिए यदि आपके पास भी इस तरह के नोट है तो आप उन्हें ऑनलाइन भी बेच सकते है. वैसे आपको याद होगा कि इससे पहले पच्चीस पैसे के सिक्के पर भी इसी तरह का ऑफर आया था.

हालांकि आज के समय में पाई, अधेला, दुअन्नी, एक पैसा, दो पैसे, पांच पैसे, दस पैसे और बीस पैसे के बाद चवन्नी भी एक इतिहास बन चुकी है, यानि ये वो सिक्के है, जो आज कल देखने को भी नहीं मिलते. वैसे अगर चवन्नी की बात करे तो चवन्नी का चलन काफी लम्बे समय तक चला. यही वजह है कि पुराने जमाने के लोगो को तब चवन्नी भी हजार रूपये के बराबर लगती थी, मगर अब इसकी कोई कीमत नहीं रह गई है.

इसमें कोई शक नहीं कि चवन्नी केवल एक धातु का सिक्का नहीं, बल्कि इतिहास की वो गवाह थी, जिसने समय के नाजाने कितने उतार चढ़ाव देखे है. वही अगर आज के समय की बात करे तो आज कल लोगो के लिए सौ रूपये की भी कोई कीमत नहीं रह गई है. ऐसे में वो चवन्नी की कीमत कहा से समझेंगे. मगर वो कहते है, न कि चीज जितनी पुरानी हो उतनी ही नायाब होती है.

बरहलाल अब अगर हम पचास के नोटों की बात करे तो आज आप उन्हें बेच कर लाखो रूपये जरूर कमा सकते है. जी हां अगर आपके पास भी ऐसे पचास रूपये के नोट है तो देर मत कीजिए और इन्हे जल्दी से बेच दीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *