चहरे के काले दाग-धब्बों को कैसे हटाया जाए? जानिए स्टेप

चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए हम क्या नही करते है लेकिन लाख कोशिश करने के बाद वो वैसा का वैसा ही रहता है। आज हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू उपचार जिसका इस्तेमाल करके आप अपना चेहरा निखार सकते है।

प्याज : एक प्याज को काटकर उसका रस निकल ले और उसे दाग धब्बो पर लगाए दिन में आप इसे 2 से 3 बार कर सकते है। फिर साफ पानी से धो लें।

एलोवेरा : एलोवेरा तो त्वचा के लिए रामबाण इलाज है। इसको रत में सोते समय लगाए और सुबह उठकर पानी से धो ले कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।

शहद और ओटमील : शहद का इस्तेमाल तो प्राचीन काल से होता चला आ रहा है। शहद ओटमीलका एक पेस्ट बना ले और उसको दाग वाले जगह पर लगाए सूखने दे। खुस जाने के बाद पानी से धो ले।

बेकिंग सोडा : अगर आप एक सप्ताह में फर्क देखना चाहते है तो 1 चमच बेकिंग सोडा में कुछ ड्राप पानी डालकर उसको सर्कुलर मोशन में मसाज करे 2 से 5 मिनट फिर पानी से धो ले।

आलू और टमाटर : आलू और टमाटर त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इसका रस निकल कर रुई की सहायता से काले दाग पर लगाए फिर उसे छोड़ दे 15 से 20 मिनट बाद धो ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *