हॉलीवुड की पांच बेहतरीन फिल्में कोनसी है जिन्हें एक बार जरूर देखना चाहिए? जानिए आप भी

1 The Shawshank Redemption

1994 में आई The Shawshank Redemption को आईएमडीबी ने लोकप्रियता के मामले में अब भी पहले नंबर पर रखा हुआ है।

फिल्म की कहानी एक ऐसे कैदी की है जो निर्दोष होते हुए भी जेल पहुंच जाता है. वहां उसकी एक और कैदी से मुलाकात होती है. और दोनों उम्र भर के लिए दोस्त बन जाते हैं. एंडी एक इन्वेस्टमेंट बैंकर है जिस पर अपनी पत्नी की हत्या का झूठा आरोप साबित हुआ और वह जेल में चला जाता है. एंडी और उसका दोस्त दोनों ही उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. फिल्म में जेल के अंदर शोषण, अपराध और भ्रष्टाचार को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है जिससे तमाम कैदी हर रोज दो-चार होते हैं. बाद में एंडी जेल से भाग जाता है. उसका बूढा दोस्त भी जेल से बाहर निकलता है.

शॉशैंक रिडम्पशन जेल की जिंदगी पर बनी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के चाहने वाले दुनियाभर में हैं और मेरी देखी हुई अब तक की फिल्मों में सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक हैl

2.Jarhead

2005 में आई यह एक American Biographical War Film है जिसका निर्देशन Sam Mendes ने किया है…फ़िल्म U.S. Marine Anthony Swofford द्वारा लिखे गए same नाम के Memoir पे based है जो उन्होंने 2003 में लिखा था…

Main Lead Roles में Jake Gyllenhaal, Jamie Foxx, Lucas Black जैसे अनुभवी कलाकार है…’Jarhead’ एक मजाकिया गालीनुमा शब्द है United States Marines के लिए…

फ़िल्म खाड़ी युद्ध के दौरान की कहानी बताती है जब सद्दाम हुसैन ने कुवैत के ऊपर हमला कर दिया था 1990 में… परिणाम स्वरूप हमेशा की तरह अमरीकी Forces को Arabian Peninsula में उतार दिया जाता है सऊदी अरब-कुवैत Border पे खासकर के सऊदी अरब के तेल के कुँओ का ध्यान रखने के लिए…

युद्ध के लिए वहाँ Posted सभी सैनिक बेसब्री से इंतज़ार करते है लेकिन कई हफ़्तों तक उनके हाथ कोई Action नही लगता है…खाली समय मे सभी सैनिक अपनी बेवफा बीवियों और Girlfriends की बाते करना शुरू करते है और imagine करते है कि कैसे उनके पीठ पीछे वो सब किसी और के साथ ही रंग-रलियां मना रही होगी…इन्ही में से एक सैनिक की बीवी अपने Boyfriend के साथ अपनी Sex-Tape बनाके उस Tape को वहाँ Base पे Courier करती है और वह Video Tape वो सबके सामने VCR पे चला भी देता है ?

बाद में सद्दाम हुसैन की इराकी सेना कुवैत के काफ़ी Oil Wells में आग लगा देती है और उसके बाद सेना थोड़ा आगे बढ़ती है…अंत मे युद्ध खत्म होता है और सब अपनी अपनी सामान्य ज़िंदगी मे फिर से लौट जाते है…

War और Sniper based इस फ़िल्म में यदि आप intense Action ढूंढने जाएंगे तो निराश होंगे शायद क्योंकि इस फ़िल्म में यही बताया गया है literally की खाड़ी युद्ध के दौरान अमेरिकी सेनाओं के पास करने के लिए कुछ नही था और फिजूल में ही अरबो Dollars इस Operation (‘Desert Shield’) में फूंके गए थे…

इस फ़िल्म की सबसे खास और अलग बात यही है कि War फ़िल्म होने के बाद भी इसमें War sequences काफ़ी कम है और इसमें यही बताया गया है कि खाली समय मे सैनिक क्या करता है और उसकी मनोदशा क्या रहती है…

3.The platform

नेटफ्लिक्स पे एक मूवी पड़ी है नाम है the platform मै आपको सजेस्ट करता हूं ये मूवी देखने के लिए इससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा। ओके तो मूवी की थीम ये है कि एक जेल है जो प्लेटफॉर्म तरीके से बनाई गई है एक के ऊपर एक । Total 350 प्लेटफॉर्म है एक के ऊपर एक। हीरो इस जेल में volantry जाता है मतलब अपनी मर्ज़ी से एक एग्रीमेंट के साथ की अगर वो इस जेल में जेल में ज़िंदा रह गया तो उसे उसकी highly graduated डिग्री मिल जाएगी। उसके लिए उसे जेल मै 10 महीने ज़िंदा रहना पड़ेगा इस शर्त पे । आपको कौन सा प्लेटफॉर्म मिलेगा ये आपकी किस्मत पे depend करता है। हर प्लेटफॉर्म पे आपको 1 महीना ज़िंदा रहना है । हर प्लेटफॉर्म पे दो लोग होते है।प्लेटफॉर्म 0 पे रोज एक बहुत से बड़े टेबल पे खाना सजाया जाता है फिर उसे नीचे की ओर भेजा जाता है । सबसे पहले खाना प्लेटफॉर्म 1 पे पहुंचता है ।फिर 2 और फिर 3 इसी क्रम में नीचे तक हर प्लेटफॉर्म पे वो खाने की टेबल 15 मिनट के लिए रुकती है । एक शर्त है कि आप खाना अपने पास नहीं रख सकते।खाने रखते ही उस रूम का temperature बढ़ने लगता है जब तक वो खाना वापिस उस टेबल पे ना रख दे। नीचे वाले लोगो को उतना ही खाना मिलेगा जितना ऊपर वाले उनके लिए छोड़ देंगे। प्लेटफॉर्म 60 तक पहुंचते पहुंचते केवल हड्डियां बचती है वो भी 65 के बाद ख़तम हो जाती है । आप में से कुछ लोग दिमाग लगा सकते है कि खाना ख़त्म हो जाने पे नीचे के प्लेटफॉर्म वाले क्या खाते होंगे ।मैंने पहले ही बताया हर प्लेटफॉर्म पे दो लोग होते है। सबसे नीचे प्लेटफॉर्म वाले लोग बस महीना काटने की कोशिश करते है की अगला महीने वो टॉप प्लेटफॉर्म पा जाए और उसके साथ ही स्वादिष्ट भोजन। बहुत ही जबर्दस्त मूवी है । कठिन से कठिन परिस्थितियों में मनुष्य कैसा behave करता है उसपे जोर दिया गया है । एक इंसान कितना बरदाश्त कर सकता है उसकी कितनी लिमिट होती ये भी देखने को मिलेगा आपको।

और काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

4.THE REVENANT…बेयर ग्रिल्स की तरह यह फिल्म भी एक सर्वाइवल फिल्म है, फिल्म को पूरी तरह से लोकेशन पर ही शूट किया गया है, विसुअल इफेक्ट्स लगभग ना के बराबर है…कड़कती ठण्ड में इस फिल्म में LEONARDO DI CAPRIO संग TOM HARDY आग लगा दी है, ऑस्कर विजेता यह फिल्म NETFLIX पर उपलब्ध है।

5.इस फ़िल्म को किस किस ने देखा है ? THE HURT LOCKER… हर हाल में देखनी चाहिए… यह कहानी है उस एक्सपर्ट बटालियन की… जिसे हर जगह… बम को डिफ्यूज करने के लिए रखा जाता है…

इस फ़िल्म की खास बात है कि जब भी बम को डिफ्यूज करने के सीन आएंगे तो… ऐसा लगेगा जैसे आप खुद उसको डिफ्यूज कर रहे हों.. और अगर एक भी गलती हुई तो आपके भी चीथड़े उड़ जाएंगे…

इतनी ज्यादा रियलिटी महसूस होगी… कि उस तनाव भरे माहौल को आप महसूस करोगे.. जैसे जैसे बम के नजदीक जाएंगे… जैसे जैसे उसके तारों को अलग करके डिफ्यूज करने की कोशिश होगी.. आप की धड़कन थम जाएगी…

आपको पता चल जाएगा कि जिस चीज को होता देख.. आपको इतनी घबराहट और चिंता हो रही है.. उस काम को रियलिटी में जो सैनिक करता है.. उसके दिल पर क्या गुजरती होगी…

इस फ़िल्म को एक दो नहीं बल्कि दर्जनों अवार्ड मिले हैं…

यह फ़िल्म हिंदी में डब की हुई भी मिल जाएगी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *