खटमल भगाने का क्या उपाय है, जानिए

खटमल एक ऐसा जीव है, जिसका भोजन इंसानी खून है। इसके अतिरिक्त ये पशु एवं पक्षी के खून पर भी जिन्दा रह सकता है। ये उन सभी जगह पर पाया जा सकता है, जहाँ खून चूसने की संभावना हो। खटमल को पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए खटमल मारने वाली दवाओं का उपयोग दो से तीन चक्र में करना आवश्यक है। क्योंकि एक मादा खटमल अपने जीवन काल में लगभग 500 अंडे देती है। एक बार खून पीने के बाद ये छुप जाते हैं। इनके अंडे मटमैले सफ़ेद रंग के चावल के दाने के अकार के होते हैं। इसके अतिरिक्त खटमल महीनों तक बिना खून पीये छुपे रह सकते हैं। जिसके कारण इन्हें देख और ख़त्म कर पाना मुश्किल होता है। आइये जाने खटमल के काटने से खुद को कैसे बचाए ?

खटमल को भगाने के उपाय

खटमल से संक्रमित जगहों जैसे फर्नीचर, बेड , गद्दे बिस्तर के आसपास की दीवारे आदि के सभी छिद्र को टेप से बंद कर देना चाहिए। इसके बाद हीं खटमल नाशक दवा का छिडकाव करना चाहिए। जिससे खटमल के छिपने की कोई जगह न बचे।

गद्दे और कपड़ों पर गर्म भाँप का स्प्रे करने से भी खटमल मर जाते हैं।

घर से पशु -पक्षी को हटा देना चाहिए। वर्ना खटमल नष्ट होने की बजाय इनके खून पर जिन्दा रहेंगे और आप अपने घर से कभी खटमल को पूरी तरह से ख़त्म नहीं कर पायेंगे।

उपर्युक्त उपायों को करने के बाद खटमल से बचने के लिए निम्न उपायों को किया जा सकता है :

  • एक भाग नीम तेल में चौथाई मात्रा पानी की मिलाकर खटमल युक्त स्थानों पर स्प्रे करने से खटमल मर जाते हैं।
  • पुदीने की पत्तियों की गंध से भी खटमल मर जाते हैं। पुदीने की पत्तियों को रोज़ बदल -बदल कर खटमल वाले स्थान पर रखने से भी खटमल मर जाते हैं।
  • टी ट्री आयल के स्प्रे के प्रयोग से भी खटमल मर जाते है।
  • डायटोमेशस पाउडर का छिड़काव खटमल प्रभावित स्थानों पर करने से ये सुखकर मर जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *