You can get rid of sexual intercourse in these ways

इन तरीको से आप पा सकते है संभोग की लत से छुटकारा

यह बात तो हम सभी जानते है, कि संभोग आज के समय में हर किसी की जरूरत बन चुका है। हर कोई इस पल को खुल कर जीना चाहता है। वहीं कई बार लोगों को संभोग की लत भी हो जाती है, जिससे कई बार लोगों को कई कठिनाई का सामना भी करना पड़ता है। तो चलिए जानते है इसके बारें में खास बातें

सेक्स की लत के कारण – सेक्स की लत के ठीक कारण का पता नहीं चल सका हैं, लेकिन इसमें निम्न को शामिल किया जा सकता है-

मस्तिष्क के प्राकृतिक कैमिकल में असंतुलन होना – मस्तिष्क में कुछ रसायन जैसे सेरोटोनिन (Serotonin), डोपेमाइन (Dopamine) व नोरएपिनेफ्रीन (norepinephrine) आपके मूड को नियंत्रित करने का कार्य करते हैं। इनका उच्च स्तर संभोग की लत से संबंधित होता है।

मस्तिष्क के तंत्रिका मार्गों में परिवर्तन आना – समय के साथ मस्तिष्क के तंत्रिका तंत्र में होने वाले बदलावों के कारण संभोग की लत शुरु हो सकती है। इसमें मुख्य रूप से मस्तिष्क को पोषण करने वाला केंद्रिय भाग प्रभावित होता है। अन्य व्यसनों (खराब लत) की तरह ही संभोग की लत में भी आदमी को समय के साथ संतुष्टि या राहत पाने के लिए अधिक यौन गतिविधियों को करने की ख़्वाहिश होती है।

आपके मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली स्थितियां – मिर्गी (Epilepsy) व डिमेंशिया (Dementia) जैसे कुछ रोगों के कारण मस्तिष्क के विशेष हिस्से को नुकसान पहुंच सकता है, जिसकी वजह से संभोग की लत की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसके आलावा पार्किंसन रोग के उपचार में प्रयोग करने वाले कुछ डोपेमाइन दवाओं के कारण भी संभोग की लत लग सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *