ब्रिटेन के प्रधान मंत्री का दौरा रद्द होने पर इस बार गणतंत्र दिवस 2021 में मुख्य अतिथि कौन होगा? जानिए उनका नाम

भारत में गणतंत्र दिवस, हर साल एक बड़ी और भव्य गणतंत्र दिवस परेड को नई दिल्ली में राजपथ, इंडिया गेट पर आयोजित करके मनाया जाता है। वार्षिक रुप से 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा ध्वजारोहण (झंड़ा फहराने) के बाद गणतंत्र दिवस परेड की जाती है।

ये गतिविधि भारतीय गणतंत्र दिवस के उत्सव का प्रमुख आकर्षण होती है जो आमतौर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह के होने तक अगले 3 दिनों तक चलती है।

यह भारतीय सरकार द्वारा सुरक्षा क्षमता,भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को पूरी दुनिया के सामने दिखाने के लिये आयोजित की जाती है।

इस कार्यक्रम के आयोजन से लेकर अन्त तक आयोजन करने वाले और भाग लेने वालों द्वारा बहुत अधिक प्रयास किये जाते हैं। राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ सभी राज्यों की राजधानी में मिलिट्री परेड आयोजित की जाती है।

अभी तक भारत सरकार ने यह स्प्ष्ट नही किया है कि इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि कोन होगा पर में यहाँ कुछ अनुमान के आधार पर कह सकता हु की संभवत बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस बार मुख्य अतिथि होगी ऐसा इसलिए की इस बार के परेड में बांग्लादेश की सेना के जवान भी हिस्सा ले रहे है ।

या इसके अलावा भारत के मित्र देशो के मुखिया हिसा जैसे फ़्रांस, भूटान, आदि में से कोई हिस्सा ले सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *