What is the ambulance asked in IAS exam in Hindi? Your mind will be shaken after listening to the answer

IAS परीक्षा में पूछा गया एम्बुलेंस को हिंदी में क्या कहते हैं? जवाब सुनकर आपका भी दिमाग हिल जायेगा

आजकल का ज़माना बहुत ही आगे है और ये कॉम्पिटीशन युग का है और आजकल सभी लोग पढ़े लिख हैं और पहले से काफी ज्यादा इन्तेलिजेंट हो गये हैं और हर कोई अपने आप को बहुत ही होशियार समझता है हम आयेदिन अपनी लाइफ में बहुत सी परीक्षाये देते हैं लेकिन हम सभी में सफल नही हो पाते| लेकिन इन सबमे आईएएस की परीक्षा देना आसान काम नहीं है, इसके लिए सालों-साल जमकर पढाई करनी पड़ती है। तब जाकर कहीं क्लियर होता है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

इस परीक्षा के लिए रात-दिन पढ़ना काफी नहीं होता है। इसके लिए आपके दिमाग का जायजा लिया जाता है कि आपकी सोच का दायरा कहाँ तक जाता है और किस तरह से काम करता है।इस परीक्षा में उस वक़्त इस बारे में पता किया जाता है की सामने बैठा कैंडिडेट अफसर बनने के लायक हैं या नही, क्या उसमें उस तरह की इंटेलिजेंस मौजूद है जिसके लिए उसे चुना जा रहे है। इस पर्सनल इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका उत्तर देना किसी के भी लिए बहुत ही कठिन काम होता ही| और जिनका आपने कभी अंदाजा भी नहीं लगाया होगा।

आज के समय में आई आई टी और आई ऐ एस,पी सी एस की परीक्षा में पास होने वाले लोगो को ही तेज़ दिमाग वाले मने जाते है और ऐसी परीक्षा देने बाले लोग बहुत जल्दी प्रश्नों के उत्तर दे देते है| अगर आप भी चाहते हैं कि आपका दिमाग भी तेज़ हो और किय्ने भी जटिल सवाल का जवाब आप यूँ ही मिनटों में दे दें तो आज हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आये हैं जिसका जवाब आपको देना है| आइये देखते हैं ये सवाल|

अगर आपने जवाब सही दिया तब तो बाद अच्छी बात है लेकिन अगर आपको सवाल का जवाब गलत दिया या आपको सवाल का जवाब पता नहीं तो कोई बात नहीं हम आपको उन जटिल सवालों का जवाब भी पोस्ट के अंत में बताने वाले है| ऐसे एमिन आज हम आपके दिमाग को परखने के लिए कुछ ऐसे ही सरल, मज़ेदार और रोचक सवाल लेकर आये हैं जिनका जवाब देकर आप भी समझ सकते हैं कि आप कितने दिमाग डरा हैं |

पहला सवाल: नासा के एक यान ने हाल ही में किस ग्रह/उपग्रह पर पृथ्वी के समान दिखने वाली मिट्टी की खोज की है?

पहला उत्तर: मंगल ग्रह की खोज की गयी है|

दूसरा सवाल : किस स्मृति को सबसे पुराना माना गया है?

दूसरा उत्तर: ,मनुस्मृति सबसे पुराणी स्मृति है|

तीसरा सवाल : किस आयु में गौतम बुद्ध ने घर छोड़ कर निर्वाण प्राप्ति किया था?
तीसरा उत्तर: 35 साल की उम्र में.

चौथा सवाल : हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है?
चौथा उत्तर: मेजर ध्यानचंद जी को|

पांचवा सवाल: एम्बुलेंस को हिंदी में क्या कहते है?

पांचवा जवाब: रोगी बहिनी. आया न मज़ा इन मज़ेदार सवालों का जवाब सुनकर|

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *