Vikas Dubey's millionaire financier arrested, UP police released photos of 15 accused

विकास दुबे का करोड़पति फाइनेंसर गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने 15 आरोपियों की फोटो की जारी

कानपुर में हुए एनकाउंटर में यूपी पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे को ढूंढने में कड़ी मेहनत कर रहीं हैं। वहीं स्पेशल टास्क फोर्स ने विकास दुबे के कई सहयोगियों को हिरासत में लेने के बाद अब उसके फाइनेंसर जय वाजपेयी को एसटीएफ ने शिकंजे में लिया है। एसटीएफ विकास के फाइनेंसर जय बाजपेयी को कानपुर से लेकर लखनऊ पहुंची हैं। इसके साथ ही मंगलवार को यूपी पुलिस ने हत्याकांड में शामिल
रहे 15 आरोपियों के पोस्टर जारी किए हैं।

ये सभी आरोपी कानपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के सहयोगी हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों 25000-25000 का इनाम रखा है। बताया जा रहा हैं कि विकास दुबे का पूरा पैसा संभालने का काम विकास दुबे ही करता था।

जय वाजपेयी साल 2012-13 में प्रिंटिंग प्रेस में महज 4 हज़ार की नौकरी करता था और एक पान की दुकान में भी उसकी पार्टनरशिप थी। जय वाजपेयी का कनेक्शन विकास दुबे से साल 2013-14 में हुआ।

उसके बाद जय वाजपेयी अपनी नौकरी से अलग जमीनों की खरीद-फरोख्त का धंधा करने लगा। 2014-15 में विकास के टेरर के बल पर विवादित जमीनों की ख़रीद-फरोख़्त में जय वाजपेयी ने मोटा पैसा कमाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *