यूट्यूब चैनल ग्रो करने के लिये उपाय,जानिए कैसे

आजकल यूट्यूब पर लाखों चैनल्स खुल चुके हैं| और हर रोज हजारों में यूट्यूब चैनल नए-नए लोग बना रहा है| तो ऐसे में अगर आपने भी यूट्यूब चैनल बनाया है| तो आपको भी लगता होगा कि इसे ग्रो करना बहुत ही मुश्किल लग रहा होगा तो ऐसे में आज मैं कुछ तरीके के बारे में आपको बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल को आसानी से ग्रो कर पाओगे|

यूट्यूब चैनल ग्रो करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है बस आसान है लेकिन आपको थोड़ा दिमाग लगाकर काम करना पड़ेगा| यूट्यूब चैनल ग्रो करने के लिए आपको हमेशा से ट्रेंडिंग टॉपिक पर आप को एक्टिव रहना पड़ेगा जब कोई ट्रेंडिंग टॉपिक टोपिक वायरल होता है| तो उससे आपको तुरंत वीडियो बना लेनी चाहिए ताकि आपको आपके चैनल को ग्रो करने में आसानी रहे|

जब आप कोई भी वीडियो बनाओ तो उसके लिए आपको ऐसईओ करना पड़ेगा क्योंकि अगर आप ठीक से उसके लिए ऐसईओ नही करोगे तब तक आप की वीडियो चलेगी नहीं| तो यूट्यूब पर वीडियो ग्रो करने के लिए आपको आपके जो यूट्यूब वीडियो के टाइटल, टैग, रिसर्च करके डालना पड़ेगा तभी आप की वीडियो वायरल हो पाएगी| सभी वीडियोस के लिए आप एक अट्रैक्टिव थंबनेल बनाए ताकि उस जो भी कोई व्युवर आपके थंबनेल को देखें तो उससे लगे कि हां इस वीडियो में दम होगा इस वीडियो को मेरे को देखना है| तो ईस तरह थंबनैल देख कर भी काफी व्युवर अट्रैक्ट होते हैं| तो एक बढ़िया सा थंबनेल बनाइए| आपके यूट्यूब चैनल के वीडियोस को कभी भी आप भूल कर भी प्रमोट मत करना अगर आप ऐसा करेंगे तो आप का यूट्यूब चैनल कभी भी ग्रो नहीं होने वाला जी हां दोस्तों मेरे साथ मेरा कुछ दो-तीन साल का एक्सपीरियंस है इसलिए मैं आप को कह रहा हूं क्या आप कभी भी अपने वीडियोस को प्रमोट मत करना| ऐसे करने पर चैनल ग्रो होना बहुत ही धीमा हो जाता है तो ऐसे आपका चैनल कभी भी ग्रो नहीं हो पाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *