This trick can make your keyboard your mouse, know how

इस ट्रिक से की-बोर्ड बन सकता है आपका माउस,जानिए कैसे

कंप्यूटर की अहमियत हमारी ज़िन्दगी में क्या है यह हम सभी अच्छी तरह से जानते है लेकिन उससे जुड़े पार्ट्स जैसे की-बोर्ड, माउस का पूरी तरह से इस्तेमाल कैसे होता है यह आज तक नही जान पाए जब भी हम कंप्यूटर पर काम करते है और अगर हमारा माउस सही तरह से काम नही करता तो हम यह सोचते है की अब क्या करे और बे-वजह ही परेशान होते रहते है.

अगर आप भी इस समस्या से परेशान होते है तो इसका बहुत ही आसान उपाय है जिससे आपका काम भी हो जायेगा और कोई समस्या भी नही होगी आप माउस की जगह की-बोर्ड का इस्तेमाल करके अपना काम बिना किसी रुकावट के कर सकते है आज हम आपको की-बोर्ड के कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में बता रहे है जो बड़ी ही आसानी से माउस का काम कर देंगे.

1.टैब स्विच-:

अक्सर कंप्यूटर पर काम करते वक़्त हम कई विंडोज एक साथ खोल लेते है और एक विंडो से दुसरे विंडो पर जाने के लिए माउस का उपयोग करते है यह काम आप की-बोर्ड की मदद से भी कर सकते हो उसके लिए Alt+Tab का उपयोग करे.

2.लॉक-:

जब हम कंप्यूटर पर काम करते है तो कई बार हमे कुछ और काम आ जाता है और हमें कंप्यूटर को छोड़ कर जाना पड़ता है और जब हम इसे शटडाउन करते है तो सारी विंडोज बंद हो जाती है अगर आप चाहते हो की कंप्यूटर शटडाउन होने के बाद भी आपकी विंडोज खुली रहे तो आप Windows+L का उपयोग करके स्क्रीन को लॉक कर दे ऐसा करने से आपकी विंडोज बंद नही हो पायेगी और जब आप दुबारा काम करेंगे तो उन्हें सर्च करने की जरुरत नही पड़ेगी.

3.डेस्कटॉप पर सीधे जाइये-:

अगर आप कंप्यूटर पर काम कर रहे है और आप डेस्कटॉप पर जाना चाहते है तो बस आप Windows+D का उपयोग करके सीधे डेस्कटॉप पर जा सकते है और वापस उसी पेज या विंडो पर आने के लिए इसी विधि का उपयोग करे.

4.इस ट्रिक से कर सकते है मजाक-:

कंप्यूटर पर काम करते वक़्त स्क्रीन को रोटेट करने की हमे कभी जरूरत नही होती है लेकिन स्क्रीन रोटेट करके आप अपने दोस्तों से कर सकते है मजाक, इसके लिए आपको सिर्फ Ctrl+Alt+Arrow वाली  की को दबाना होगा.

5.शटडाउन करने का शॉर्टकट-:

कंप्यूटर को शटडाउन करने के लिए हम केवल माउस का ही इस्तेमाल करते है लेकिन आप चाहे तो की-बोर्ड की मदद से इसे आसानी से शटडाउन कर सकते है इसके लिए Alt+F4 दबाकर कर सकते है  

6.अगर पड़ने में समस्या आती है तो यह करे-:

कई लोगो को कंप्यूटर में पड़ने में समस्या होती है इस दिक्कत से निजाज पाने के लिए Shift+Alt+Prt Scrn से कंप्यूटर का कंट्रास्ट(विरोध) बढ़ा सकते है और वापसे पहले जैसा करने के लिए Control Panel में Ease of Access में जाकर पहले जैसा कर सकते है.

7.फंक्शन ‘की’ का इस्तेमाल-:

की-बोर्ड में F1 से F12 तक कि keys को फंक्शन keys कहते है जिनका हम ना के बराबर उपयोग करते है लेकिन यह keys भी बहुत उपयोगी होती है.

F1 उपयोग :-

F1 का इस्तेमाल हम सॉफ्टवेयर के Help and Support center को ओपन करने के लिए कर सकते है.

F2 उपयोग :-

अगर आप किसी फाइल या फोल्डर को रीनेम करना चाहते है तो इस ‘की’ का उपयोग करे.

F3 उपयोग :-

जब आप कुछ सर्च करना चाहे तो इसकी मदद से सर्च ऑप्शन ओपन कर सकते है.

F4 उपयोग :-

किसी विंडो को बंद करने के लिए F4+Alt का उपयोग कर सकते है.

F5 उपयोग :-

रनिंग एप्लीकेशन एंड विंडोज को रिफ्रेश करने के लिए इसका उपयोग करे.

F6 उपयोग :-

F6  से आप ब्राउजर में कर्सर एड्रेस बार में जा सकते है.

F7 उपयोग :-

एक्सल और वर्ड एप्लीकेशन को एक्सेस करने के लिए.

F8 उपयोग :-

F8 का इस्तेमाल आप विंडोज इनस्टॉल करने के लिए कर सकते है.

F9 उपयोग :-

F9 का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल भेजने के लिए कर सकते है.

F10 उपयोग :-

अगर आप सॉफ्टवेयर में मेनू ओपन करना चाहते हो तो F10 का इस्तेमाल करे.

F11 उपयोग :-

F11 से आप ब्राउजर को फुल स्कीन मोड में चला सकते है.

F12 उपयोग :-

किसी सेव फाइल को ओपन करने के लिए F12+Ctrl का उपयोग करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *