This long lasting perfume for women

यह महिलाओं के लिए लंबे समय तक चलने वाले परफ्यूम

आपके आसपास जब मनमोहक सी खूश्बू आती है तो आप उस खुश्बू से मदहोश हो जाते है एक अजीब से सुखद आनंद की अनुभूति होती है। जब भी हम ऐसी सुगंध को सूंघते हैं, तो यह हमें अतीत की यादों से जोड़ने का काम करती है। हमारे आसपास पॉजीटिव एनर्जी देती है। जिससे आसपास का वतावरण भी खुशहाल बना रहता है। आज हम आपको ऐसे परफ्यूम के विषय में बता रहे है जिसकी खूशबू ज्यादा देर तक टिकी रह सकती है। लेकिन इसे आप किस प्रकार और कैसे चुनेगें जानें इसके बारें में…

यदि आप ऐसे परफ्यूम का चुनाव करना चाहती है जो आपके बजट के अनुकूल रहते हुये पके लिये भी बोहतर साबित हो तो जानें ऐसे परफ्यूम के बारें में जिनमें लिया गया गया प्राकृतिक चीजों का मिश्रण। जो नां केवल प्राकृति सुगंध से सराबोर करते हैं, बल्कि आपको यह एहसास भी देते हैं कि ये वाकई महंगा सौदा नहीं हैं। ये बहुत लंबे समय तक तो आपके शरीर पर बना रहता हैं, साथ ही इनकी हल्की सी छुअन आपको तरोताजा भी रखती है तो जानें इसके बारें में…

बाजार में मिलने वाले बेस्ट परफ्यूम

हम यहां पर आपको ऐसे फरफ्यूम के नाम और उसके गुणों के बारें में बता रहे है जो काफी लंबे समय तक खूश्बू देने के साथ प्राकृति औषधियो के सार से मिलकर बनाये गए है।

Viktor and Rolf Flowerbomb (विक्टर और रॉल्फ फ्लावरबॉम्ब)
विक्टर और रॉल्फ फ्लावरबॉम्ब

प्राकृतिक गुणों से भरपूर इस परफ्यूम में कई औषधिय चीजों का मिश्रण है जैसे ग्रीन टी, बरगामोट, फ्रीसिया, आर्किड, गुलाब, चमेली का मिश्रण जो इसे काफी खूश्बूदार बनाने में मदद करता है। सके साथ ही इसमें कस्तूरी और सुगंधरा का पाउडर मिलाया गया है। इस परफ्यूम की खुश्बू इतनी मनमोहक होती है कि हर कोई इसे पाना चाहता है।

Marc Jacobs Fragrances Daisy Eau So Fresh (मार्क जैकब्स फ्रैगरेंस डेज़ी एउ सो फ्रेश)

इस परफ्यूम की खूश्बू काफी मनमोहक होने के कारण तरोताजा फील कराती है। इससे ना केवन फूलों की बल्कि ताजे फलों की भी खुश्बू आती है। यदि पने इसे परफ्यूम का उपयोग नही किया है तो इसे जरूर ट्राइ करें।

Tom Ford Black Orchid (टॉम फोर्ड ब्लैक ऑर्किड)

जिन महिलाओं को मस्की और स्ट्रांग सुंगंध पसंद है। उनके लिये टॉम फोर्ड ब्लैक ऑर्किड परफ्यूम काफी अच्छा रहेगा। इसे बरगोट और काले अंगूर के साथ ब्लैक ट्रफल और इलंग के खास मिश्रण के साथ बनाया जाता है। जिससे इसकी खूश्बू काफी स्ट्रांग होती है। इसलिए हर किसी को इसका उपयोग अधिक मात्रा में ना करने की सलाह दी जाती है।

Jo Malone English Pear & Freesia Cologne (जो मालोन इंग्लिश पियर & फ़्रीशिया कोलोन)

यह रोज़मर्रा के कपड़ों के साथ उपयोग किया जाने वाला बेहतरीन परफ्यूम है। इसमें फूलों और फलों (फ़्रीशिया और शैम्पैनी नाशपाती) की मिश्रित होने से इसकी खुशबू आपको हर समय फ्रेश महसूस कराने में मदद करती है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *