ये है क्रिकेट के अजीब रिकॉर्ड जो तोड़ना है नामुमकिन जानिए

क्रिकेट जगत में कीर्तिमानों की कोई कमी नहीं है यहां रोज बनते है और टूटते है और फिर नए रिकॉर्ड बनते है इसलिये क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है लेकिन कई ऐसे रिकॉर्ड भी है जो शायद कोई तोड़ नहीं पायेगा । इनमें कई खिलाड़ियों के है तो कई टीम के तो कई अम्पायर और क्रिकेट ग्राउंड के ।

ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन :-

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रायन लारा जो अपने जमाने के बहुत प्रसिद्ध और लोकप्रिय बल्लेबाज और कप्तान रहे है इन्होंने 2003 – 04 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एंटिगुआ में नाबाद रहते हुए 400 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 582 गेंदों का सामना किया जिसमें 43 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे ।

छः छक्के :-

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक मात्र दो बार पूरे ओवर में छक्कों की बरसात हुई है अर्थात लगातार छः छक्के लगाए है । ऐसा पहली बार दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने किया था जिन्होंने हॉलैंड के खिलाफ वनडे मैच में एक ही ओवर में लगातार छक्के बरसाए थे । जबकि दुसरी मर्तबा भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज ने ऐसा किया था । युवराज सिंह ने टी 20 के पहले संस्करण में दक्षिण अफ्रीका के वेंडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर यह कारनामा किया । युवराज को आज 9 साल हो गए यह कारनामा करके लेकिन इसका रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं पाया है .

लगातार चार विकेट लिए वो भी विश्व कप में :-

एक ओवर में 1 या 2 विकेट तो लेना एक दम आम बात है लेकिन किसी ओवर में लगातार चार विकेट लेना वो भी किसी बड़ी टीम के यह एक आम बात नहीं है । 2007 क्रिकेट विश्व कप में कुछ ऐसा ही श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था जब उन्होंने चार गेंदों पर चार बड़े बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया था आज इस रिकॉर्ड को 9 साल बीत गए लेकिन टूटना नामुमकिन सा ही लग रहा है ।

इनसे ज्यादा किसी खिलाड़ी का औसत नहीं :-

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर डोनाल्ड ब्रेडमैन का टेस्ट मैचों में जितना औसत है शायद इससे ज्यादा अब किसी का होने वाला नहीं दिख रहा है । ब्रैडमेन ने 1928 से 1948 तक कुल 80 पारियों का औसत 99.94 है जो किसी खिलाड़ी का नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *