ये है इतिहास और वर्तमान की दुनिया भर के सबसे अमीर लोग

  1. मनसा मूसा , माली

टाइम मैगजीन ने टिम्बकटू के राजा मनसा मूसा को अब तक का सबसे अमीर व्यक्ति माना है । सन 1280 से 1337 तक टिम्बकटू के राजा रहे मनसा मूसा कि संपत्ति सबसे ज्यादा बताई गई है ।

  1. अगस्तस केसर , रोम

रोम के राजा अगस्तस केसर टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है यह 63 बीसी से 11 एडी तक राजा थे अगस्तस की कुल संपत्ति 46 खरब डॉलर यानि 2921 खरब रुपए है ।

  1. सम्राट शेनजोंग , चीन

टाइम मैगजीन के मुताबिक तीसरे नंबर पर दुनिया का सबसे शक्तिशाली सम्राट शेनजोंग है सोंग राजवंश में जन्मे सम्राट की कुल सम्पति सन 1048 से 1085 दुनिया की जीडीपी के 25 प्रतिशत के बराबर थी ।

  1. अकबर , भारत

टाइम मैगजीन में अमीरों की सूची में मुगल सम्राट अकबर चौथे नंबर पर हैं । अकबर की भी संपत्ति दुनिया की जीडीपी का 25 प्रतिशत के बराबर थी ।

  1. जोसेफ स्टालिन , सोवियत

संघ टाइम्स मैगज़ीन ने अपनी अमीरो की सूची में सोवियत संघ के राजा जोसेफ स्टालिन को पांचवें नंबर पर रखा है सन 1950 में सोवियत संघ के राजा जोसफ की संपत्ति दुनिया की कुल जीडीपी का 9.6 % थी उस समय सोवियत संघ की कुल जीडीपी 9.5 % थी ।

  1. एंड्रयू कार्नेगी , अमेरिका

अमेरिका के एंड्रयू कार्नेगी को टाइम मैगजीन ने इस लिस्ट में छठे नंबर पर रखा है । इन्होंने 1901 में अपनी कंपनी यूएस स्टील को 48 करोड़ डॉलर में बेचीं थी जो उस समय अमेरिका की जीडीपी का 2.1 फीसदी से भी ज्यादा था अगर इनकी सम्पति को वर्तमान में आँका जाये तो वह 372 अरब डॉलर होगी |

  1. जॉन डी रॉकफेलर , अमेरिका

सन 1918 में जॉन डी रॉकफेलर द्वारा भरे गए उनके इनकम टैक्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 1.5 अरब डॉलर थी । उन्होंने 1863 में पेट्रोलियम इंडस्ट्री में निवेश करना शुरू किया था । अगर वर्तमान में उनकी संपत्ति आंकी जाए तो वह 341 अरब डॉलर होती है ।

  1. एलन रूफस , इंग्लैंड

टाइम मैगजीन ने एलन रूफुस को इस लिस्ट में आठवें स्थान पर रखा है उनकी मौत के समय उनकी संपत्ति 11 हजार पाउंड थी । अगर वर्तमान में उनकी संपत्ति आंकी जाई तो वह 194 अरब डॉलर होती है ।

  1. बिल गेट्स अमेरिका

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और वर्तमान समय के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स को टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में नौंवे नंबर पर रखा गया है । फोर्ब्स मैगजीन के अनुमान इस साल गेट्स कुल संपत्ति 78.9 अरब डॉलर होगी ।

  1. चंगेज खान मंगोलिया

चीन से यूरोप तक सन् 1162 से 1227 तक राज करने वाले चंगेज खान को टाइम मैगजीन ने इस सूची में दसवें नंबर पर रखा है । उन्होंने इतिहास में सबसे बड़े साम्राज्य को संभाला था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *