यह कुत्ता एक छोटे हवाई जहाज से भी महंगा है
कुत्ते पलने का शौक लोगो को बेहद ही बढ़ गया है ऐसे में कुत्ते की नयी प्रजातियों को ऊँची कीमतों पर ख़रीदा जाता है, कुछ कुत्ते ऐसे भी होते है जिसको लोग किसी भी किंमत पर खरीदना पसंद करते है.
यदि आपको भी कुत्ते पलने का शौक है तो आज हम आपके सामने एक ऐसे कुत्ते के बारे में बताने वाले है जिसका दाम इतना है की आप इससे एक छोटा हवाई जहाज भी खरीद सकते है, जी हा फ्रेंड्स आज हम जिस कुत्ते की बात कर रहे है उसका नाम है मस्टीफ ब्रीड और इस कुत्ते की कीमत करीब 15 से 30 करोड़ रूपये के आसपास है.

आपकी जानकारी के लिए बतादे की जयपुर में एक डॉग शो का आयोजन किया गया था जिसमे देश-विदेश की करीब 40 प्रजातियों के 200 से भी ज्यादा कुत्तो ने भाग लिया था.

इस सभी कुत्ते में से सभी लोगो की नजर सिर्फ तिबेतियन मस्टीफ ब्रीड के डॉग पर लगी हुई थी क्यूंकि इस कुत्ते की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 15 करोड़ से 30 करोड़ जितनी है और इस कीमत में एक छोटा हवाई जहाज भी ख़रीदा जा सकता है.

इस कुत्ते को हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से लाया गया था और इसकी खरीदी चीन के एक ऑक्शन के जरिए ही होती है, आपकी जानकारी के लिए बतादे की इस कुत्ते की कीमत जितनी ज्यादा है उतना ही उसको रखना महंगा है, इस कुत्ते का साइज़ 32 इंच का होता है और यदि इस कुत्ते के वजन की बात करे तो इसका वजन करीब 75 से 80 किलो का होता है.