साल 2020 की तीनों फॉर्मेट को मिलाकर ये हैं फ्लॉप, इन बदनसीब खिलाड़ियों ने बनाई जगह

साल 2020 कोरोना काल के प्रकोप के साथ ही बीत चुका है। पिछला साल कई तरह की अच्छी और बुरी यादें लेकर अलविदा कह चुका है। पिछला साल क्रिकेट के लिहाज से भी मिला-जुला रहा। जिसमें कुछ क्रिकेट बर्बाद हुई तो साथ ही क्रिकेट को फिर से ट्रैक पर भी लाया गया। जिससे कुछ क्रिकेट खेली जा सके।

साल 2020 की तीनों फॉर्मेट को मिलाकर ये हैं फ्लॉप इलेवन

विश्व क्रिकेट के लिए पिछला साल काफी मिला-जुला रहा, जिसमें कई खिलाड़ियों ने अपने आपको काफी प्रभावित किया तो कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। साल 2020 में तीनों ही फॉर्मेट की क्रिकेट खेली गई।

आपको सामने पिछले कुछ दिनों में स्पोर्ट्स विकी ने पिछले साल की टेस्ट, वनडे औ टी20 की टॉप- 11 टीम पेश की तो साथ ही टेस्ट, वनडे और टी20 की फ्लॉप इलेवन को भी दिखाया। इसी तरह से आज हम तीनों ही फॉर्मेट की मिलाकर एक फ्लॉप इलेवन प्रस्तुत कर रहे हैं। तो डाले फ्लॉप 11 पर नजर…

टॉम बंटन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज टॉम बंटन ने घरेलू क्रिकेट के माध्यम से इंग्लैंड की नेशनल टीम में जगह बनायी। टॉम बंटन को इंग्लैंड की वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में मौका दिया गया। लेकिन बंटन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। वो वनडे में 5 पारियों में 134 रन और टी20 की 6 पारियों में 149 रन ही बना सके।

टॉम ब्लंडल

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए साल 2020 शानदार रहा। इस साल उन्होंने अपनी टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। जिसमें एक नाम टॉम ब्लंडल का रहा। टॉम ब्लंडल को न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया जहां उन्होंने कुल 9 पारियां खेली, लेकिन उनके बल्ले से केवल 186 रन ही निकल सके। वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे।

डार्सी शॉर्ट

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने बिग-बैश लीग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नेशनल टीम में जगह बनायी थी। डार्सी शॉर्ट एक आक्रमक बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाकर आए थे, लेकिन नेशनल टीम में वो काफी फुस्स रहे। पिछले साल डार्सी शॉर्ट को 3 टी20 में केवल 50 रन मिले तो वहीं वनडे की 4 पारियों में वो 128 रन ही बना सके।

एलेक्स कैरी(विकेटकीपर)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने साल 2019 में कमाल का प्रदर्शन किया था। एलेक्स कैरी से 2020 में भी वैसी ही उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उन्होंने पूरी तरह से निराश किया। कैरी ने 5 टी20 मैचों में केवल 51 रन तो 10 वनडे मैचों में वो 287 रन ही जोड़ सके।

मोइन अली

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए पिछले कई साल से मोइन अली प्रमुख ऑलराउंडर के रूप में खेल रहे हैं। मोइन अली ने लगातार अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी, लेकिन साल 2019 के बाद से उनकी फॉर्म काफी हद तक गिरी है। मोइन अली ने 4 वनडे पारियों में केवल 24 रन बनाए तो वहीं 9 टी20 मैचों की पारियों में उनके बल्ले से 157 रन की निकल सके।

रोस्टन चेज

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट और वनडे दोनों में ही रोस्टन चेज बढ़िया खिलाड़ी साबित हुए हैं। रोस्टन चेज मध्यक्रम में अपनी उपयोगिता दिखा चुके है। लेकिन चेज का पिछले साल काफी खराब प्रदर्शन रहा है। रोस्टन चेज ने साल 2020 में 10 टेस्ट पारियों में 17.40 की औसत से रन बना सके तो 4 वनडे मैचों में उन्होंने केवल 80 रन बनाए

मिचेल मार्श(कप्तान)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श को शेन वॉटसन के बाद उनका रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा था। मिचेल मार्श ने अपने करियर की शुरुआत में साबित भी किया लेकिन उन्होंने पिछले साल काफी निराश किया। मार्श साल 2020 में 7 वनडे पारियों में केवल 187 रन बनाए तो वहीं 4 टी20 पारियों में 83 रन ही बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com