साड़ी पहनते वक्त महिलाओं से अक्सर होती है ये 5 गलतियां

साड़ी भारत का पांरपरिक परिधान मानी जाती है, जिसे महीलाएं हर फंक्शन, पार्टी या पूजा के दौरान पहनना काफी जरूरी समझती है। वैसे तो साड़ी हर किसी महिला को एक अलग सा लुक देने में मदद करती है, इससे हर महिला की खूबसूरती अपने आप बढ़ जाती है और यदि इसे थोड़े सही तरीके से पहना जाएं तो ये हमारी खूबसूरती में और ही अधिक चांर चांद लगा देती है, पर सही तरीके से साड़ी पहनना हर किसी के बस की बात नही है। इसे पहनते वक्त हमें ब्लाउज, पेटीकोट, ज्वैलरी से लेकर पैरों के फूयवियर तक का ख्याल रखना होता है। कई बार हम साड़ी पहनते वक्त ऐसी गलतियां कर बैठते है जो हमारी शर्मिंदगी का कारण बन जाती है। यदि आप भी किसी पार्टी में शर्मिंदा होने से बचना चाहती है, तो साड़ी पहनते वक्त ना करें ये गलतियां..

  1. बहुत अधिक आभूषण
    जब भी आप साड़ी पहने तो अपनी ज्वैलरी के विषय ये बात जरूर जान ले कि इतनी ज्वैलरी का उपयोग ना करें कि आपका शरीर चलता-फिरता एक शोरूम नजर आने लगे। साड़ी के हिसाब से आभूषणों का उपयोग करें, जो आपको काफी अच्छा लुक देने में मदद करता है, यदि आप हैवी साड़ी पहनने जा रही है, तो उसमें कम से कम आभूषणों का उपयोग करें। जिससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आता है।
  2. गलत स्टाइल को ना अपनाएं
    साड़ी को बांधते समय उसका तरीका जान लेना काफी आवश्यक होता है कि इसे कमर के किस हिस्से से कितने ऊपर या नीचे बांधा जाए, क्योंकि इसे ज्यादा उपर नीचे बांध लेने से आपके लुक पर ज्यादा असर पड़ता है इसलिए साड़ी को बांधते समय इस बात का ध्यान दे कि वह आपकी नाभि से ना तो ज्यादा ऊपर हो और ना ही ज्यादा नीचे।
  3. गलत बैग को चुनना
    साड़ी पहनने के बाद आपको सही लुक पाने के लिए हर छोटी बड़ी चीजों पर ध्यान देना जरूरी होता है। साड़ी के साथ बैग का चयन कैसा होना चाहिए ये जानना जरूरी है, क्योंकि इसके साथ जब आप पुराने बैग को लेकर जाती है, तो किसी भी सरकारी स्कूल की टीचर से कम नजर नहीं आती है, इसलिए स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप साड़ी के साथ पोटली बैग, क्लच बैग का उपयोग करें।

4.गलत जूतों को चयन
आमतौर पर देखा जाए तो साड़ी काफी नीचे होने के कारण पैरों के फुटवेयर दिखाई नहीं देते। जिस कारण आप किसी भी तरह के चप्पल का चुनाव कर लेती है, ऐसे समय में आप स्लीपर या कील वाली चप्पलों को पहनने से बचें। आप साड़ी के साथ मैच करते हुए फुटवेयर का चुनाव करें, जो साड़ी के लुक को निखार देने के साथ कंफर्ट भी रहें।

  1. गलत रंग के पेटीकोट को पहनना
    साड़ी के अंदर पहने जाना वाला पेटीकोट साड़ी में निखार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, इसलिए पेटीकोट का चुनाव साड़ी के रंग के हिसाब से ही होना चाहिए। गलत रंग के साथ पहना गया पेटीकोट साड़ी की सुंदरता को खराब तो करता ही है, साथ ही लोगों के सामने आपकी शर्मिंदगी का कारण भी बनता है। साथ ही पेटीकोट को सही तरीके से भी बांधना जरूरी होता है, जिससे साड़ी का लुक कसावदार आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *