दुनिया का सबसे मांसाहारी पौधा जो जानवरों को मारता है,जानिए इसके बारे में

आपने कभी भी मांसाहारी पौधा का नाम कभी नही सुना होगा परन्तु असम के पहाड़ी वाले इलाकों में ये पाये जाते है जिसका नाम है घटपर्णी या नेपेन्थेस जो मांसहारी है सही सुना ये जीव किट पतंगों का शोषण करते  है।

ये एक तंतु रूपी पादप है जो की ज्यादातर असम के पहाड़ी वाली जगह में पाये जाते है ये तंतुरूपी मांसाहारी पौधे है जो कि किट ओर पतंगों को अपना शिकार बनाते है इसकी कई जातीय तो चूहे जैसे जीव का भी शिकार करते है.

इसमे एक घडा पाया जाता है जिसमे विस्कोलेस्टिक बायोपॉलिमर्स नाम का द्रव भरा रहता है जो जीव को फंसाने की क्षमता बहुत अधिक होती है.

इनके ऊपरी मुँह का रंग लाल रंग का होता है जो जीव को आकर्षित करता है ये फिसलन भरा होता जिससे जीव या किट फिसल जाता है और अंदर की ओर गिर जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *