Signal ऐप WhatsApp से किस तरह से बेहतर है? जानिए

WhatsApp एक व्यावसायिक उपक्रम है जबकि Signal App एक नॉन प्रॉफिटेबल कंपनी है।

whatsApp यूजर से कम से कम 16 तरह की परमिशन मांगता है वही Signal App केवल एक ही परमिशन पर काम करता है।

नए प्रावधानों के अनुसार WhatsApp अब End to End encrypted नहीं होगा जबकि Signal End To End encrypted है। WhatsApp हमारे डाटा को स्टोर करता है जबकि Signal हमारे डाटा को स्टोर करता है।

WhatsApp ग्रुप चैट में 256 लोगों को जोड़ा जा सकता है वहीँ Signal पर अधिकतम 150 लोग ही जुड़ सकते हैं।

WhatsApp ग्रुप में किसी भी व्हाट्सप्प यूजर को जोड़ा जा सकता है, Signal पर किसी को जोड़ने के लिए उसकी अनुमति अनिवार्य होती है। इसके लिए उसके पास एक नोटिफिकेशन भेजा जाता है और इस नोटिफिकेशन को एक्सेप्ट करने के बाद ही उसे ग्रुप में ऐड किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *