Natural News

Read Your Way

रोहित Rohit के बाद ये 3 युवा खिलाड़ी हैं टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी के दावेदार जानिए उनके नाम

rohit sharma

भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और फिर WTC फाइनल खेल सकती है। यह मैच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आखिरी मैच हो सकता है।

क्योंकि रोहित Rohit शर्मा इस समय 37 साल के हैं और अगले साल 38 साल के हो जाएंगे। इसके बाद उनका टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल है। उनके संन्यास के बाद हम आपको तीन ऐसे क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं। आइए जानते हैं इन क्रिकेटरों के बारे में.

अभिमन्यु ईश्वरन Abhimanyu Easwaran

इस लिस्ट में पहला नाम बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन का है, जो पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ईश्वरन अपनी संतुलित बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ईश्वरन Abhimanyu Easwaran इंडिया ए और रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए भी ओपनिंग कर चुके हैं।

abhimanyu-easwaran-1200-1024x569 रोहित Rohit के बाद ये 3 युवा खिलाड़ी हैं टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी के दावेदार जानिए उनके नाम

इसके अलावा उन्हें कई बार भारतीय टीम में भी शामिल किया गया है। लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। अगर उनके घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 99 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.38 की औसत से 7638 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ Rituraj Gaikwad

अगला नाम आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ का आता है। गायकवाड़ Rituraj Gaikwad ने भारत के लिए टी20 और वनडे में डेब्यू किया है। उन्होंने अपनी कप्तानी में एशियाई खेलों में टीम इंडिया को स्वर्ण पदक भी दिलाया है।

ruturaj-gaikwad-211733973-16x9_0 रोहित Rohit के बाद ये 3 युवा खिलाड़ी हैं टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी के दावेदार जानिए उनके नाम

इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट में शतक भी लगाया है। गायकवाड़ Rituraj Gaikwad पिछले कई सालों से अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं, इतना ही नहीं उन्होंने कप्तानी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 34 मैचों में 43 की औसत से कुल 2368 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।

साई सुदर्शन Sai Sudarshan


तमिलनाडु के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। साई की बल्लेबाजी काफी धैर्यपूर्ण और कुशल है। उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

98179581-1024x577 रोहित Rohit के बाद ये 3 युवा खिलाड़ी हैं टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी के दावेदार जानिए उनके नाम

इसके अलावा वह वनडे में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं। इसके बाद अब रोहित शर्मा के जाने के बाद वह टेस्ट में भी डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 843 रन बनाए हैं। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें जल्द ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.