Now Google will tell where is the corona test lab and where the investigation is being done, know how

अब गूगल बताएगा कहां है कोरोना टेस्ट लैब और कहां हो रही है जांच, जानिए कैसे

अगर आप Google Search, Assistant, और Maps का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंटरनेट दिग्गज गूगल ने ऐलान किया है कि अब भारत में कंपनी के तीन प्लैटफॉर्स पर कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर दिखना शुरू हो गए हैं।

दरअसल, कंपनी ने ICMR और MyGov के साथ साझेदारी कर एक ऐसी सर्विस की शुरुआत की है, जिससे आप अपने आसपास कोरोना वायरस का टेस्ट कर रहे टेस्टिंग सेंटर की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस बात की जानकारी गूगल इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर दी गई है।

गूगल मैप्स के प्रोडक्ट मैनेजर जयंत बलिगा ने एक ब्लॉग पोस्ट में खुलासा किया कि कंपनी ने अब तक Search, Assistant और Maps में देशभर के 300 शहरों के लिए 700 टेस्टिंग लैब को इंटिग्रेट कर दिया है। लैब सर्च रिजल्ट अंग्रेजी के अलावा 8 क्षेत्रीय भाषाओं हिंदी, बंगाली, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी और गुजराती में उपलब्ध हैं। इस ब्लॉग में यह भी बताया गया है कि जब कोई यूजर कोरोना वायरस से जुड़ी कोई जानकारी सर्च करेगा तो सर्च रिजल्ट में पेज पर ‘Testing’ नाम से एक अलग टैब भी खुल जाएगा।

इस सेक्शन में आसपास मौजूद लैब्स की जानकारी होगी। इसके अलावा इन सर्विसेज को इस्तेमाल करने के लिए जरूरी जानकारी और दिशा-निर्देश भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *