चार कैमरे के साथ LG K61, LG K51S और LG K41S लॉन्च,जाने इसके फीचर के बारे में

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रोजाना इंडिया में नए-नए फोन लॉन्च होते रहते हैं और कोई ज्यादा प्राइस पर मिलता है तो कोई कम प्राइस पर ,हम बात कर रहे हैं. आज हम बात करेंगे एलजी की जिसने अपने 3 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे हैं वह भी 4 कैमरों के साथ तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

  आपको बता दे कि कंपनी ने के-सीरीज के तहत के-61 (LG K61), के -51एस (LG K51S) और के-41एस (LG K41S) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.इन तीनों फोनों में चार कैमरे दिए जा रहे हैं.इन तीनों ही स्मार्टफोन्स में चार कैमरे के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

(LG K61 features)

-LG K61 में कंपनी ने 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है।-इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए चार जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। LG K61 फोन के फ्रंट कैमरा में यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

-LG K51S और LG K41S फोन के फ्रंट कैमरा में यूजर्स को 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।-LG K51S और LG K41S में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। LG K51S और LG K41S में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 3 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

-इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *