Know why HB is written on the pencil and what does it mean?

पेंसिल पर HB क्यों लिखा रहता है और इसका क्या मतलब होता है,जानिए

 यदि आप एक स्टूडेंट है या आप भी पढ़ाई करते हैं तो आपने पेंसिल का जरूर इस्तेमाल किए होंगे या कर रहे होंगे। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है उस पेंसिल HB लिखा होता है।

आपने अब तक नहीं देखा है तो आप अभी जाकर पेंसिल को देखिए। आज हमें इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं तो आइए जानते हैं। 

दोस्तों मैं आपको पहली बात बता दूं कि पेंसिल पर लिखे HB का फुल फॉर्म हार्ड ब्लैकनेस होता है। किसी पेंसिल की डार्कनेस कितनी है इसकी अंदाज इस लिखे हुए शब्द से पता लगाया जा सकता है।

HB के अलावे 1H, 2H, 3H, 1B, 2B, 3B इत्यादि प्रकार के भी पेंसिल होते हैं। जिस पेंसिल पर H का वैल्यू कम होगी उतनी ही कम डार्क वाली होगी और जिस पर B का वैल्यू ज्यादा होगी वह उतना ही ज्यादा डार्क होगी। 

 दोस्तों आप में से कितने लोग यह जानते थे कि पेंसिल पर HB लिखे शब्द का क्या मतलब होता है। वे इस आर्टिकल के कमेंट में जरूर बताएं। मैं आपकी हरेक कमेंट को मैं गौर से पढ़ता हूं। आप चाहे तो वहां पर हमें सजेस्ट भी कर सकते हैं और कोई मन में कोई प्रश्न हो तो हमसे जरूर पूछें।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *