Natural News

Read Your Way

माता का ऐसा मंदिर जहां पुरुष 16 श्रृंगार कर के करते है पूजा 

Shri Kottankulangara Mandir

क्या आप भारत के ऐसे मंदिर के बारे में जानते हैं जहां पुरुषों को पूरे श्रृंगार के साथ प्रवेश करना पड़ता है। अब भले ही यह आपको अजीब लगे, लेकिन यह सच है और यह मंदिर केरल के कोल्लम जिले के कोट्टनकुलंगरा Kottankulangara में स्थित है। इस मंदिर में प्रवेश करने के लिए लोगों को पूरे 16 श्रृंगार करने पड़ते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से मंदिर में प्रवेश करने वाले पुरुषों को न सिर्फ मनचाही पत्नी मिलती है, बल्कि उन्हें नौकरी भी मिलती है।

image-3 माता का ऐसा मंदिर जहां पुरुष 16 श्रृंगार कर के करते है  पूजा 

दरअसल इस मंदिर का नाम श्री कोट्टनकुलंगरा Kottankulangara देवी मंदिर है। मान्यता है कि इस मंदिर में देवी की मूर्ति को किसी ने स्थापित नहीं किया, बल्कि यह अपने आप स्थापित हो गई है। कुछ चरवाहों ने मां की मूर्ति देखी और इस मूर्ति को महिला का रूप धारण करके पूजा की। तब से इस मंदिर में प्रवेश करने के लिए पुरुषों को महिलाओं का रूप धारण करना पड़ता है।

इस मंदिर में पुरुषों के सजने-संवरने के लिए एक कमरा बनाया गया है, जहां सजने-संवरने का सारा इंतजार किया जाता है। मसलन, यहां महिलाओं के कपड़े, नकली बाल, नकली गहने से लेकर 16 तरह के श्रृंगार के लिए जरूरी सभी सामान मौजूद हैं।

image-4-1024x576 माता का ऐसा मंदिर जहां पुरुष 16 श्रृंगार कर के करते है  पूजा 

कहा जाता है कि जब भी किसी पुरुष की मनोकामना पूरी होती है तो वह इस मंदिर में आकर महिलाओं के लिए श्रृंगार का सामान दान करता है। खास बात यह है कि इस मंदिर में हर साल 23 और 24 मार्च को चाम्याविलक्कू उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *