जानिए गर्मियों में मेकअप करने के नुकसान

  1. सिरदर्द:

केमिकल जैसे डायज़ोलीडिनल यूरिया (Diazolidinyl urea) और डीएम डीएम हाईडैंटोइन (DMDM Hydantoin) दोनों ही फॉर्मलडिहाइड को जारी करते हैं, जो कि कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में एक आम सामग्री है। इन केमिकल से सिरदर्द होता है, श्लेष्म झिल्ली में इरिटेशन होती है और आंखों को भी नुकसान पहुंच सकता है। अगर आपको रोज सिरदर्द होता है और इसके कारणों को समझ नहीं पा रहे हैं तो कुछ दिनों के लिए मेकअप न लगाएं और फिर देखें सिरदर्द कम हुआ है या नहीं।

  1. कील-मुहांसे:

मेकअप का ये आम साइड इफेक्ट हैं जिसमें कई महिलाओं को कील-मुहांसों की समस्या हो जाती है। बाकि अंगों की तरह ही त्वचा भी शरीर का एक अंग होता है जिसे सांस लेने की जरूरत होती है। जब आप त्वचा को मेकअप से ढक देते हैं तो आपके छिद्र भी बंद हो जाते हैं। कुछ प्रकार के मेकअप जो लिक्विड और क्रीम के रूप में होते हैं उनसे त्वचा के छिद्र बंद हो जाते हैं। इससे ब्लैकहेड्स, कील-मुहांसों की समस्या शुरू हो जाती है। इस बात को सुनिश्चित कर लें कि रात को सोने से पहले प्राकृतिक क्लींजर से मेकअप को हटाकर सोएं।

  1. स्किन एलर्जी:

केमिकल जिसे पैराबेन्स केमिकल कहते हैं जिसमें एथाईल-पैराबेन (ethyl-paraben), बुटाईल-पैराबेन (butyl-paraben) और आइसोप्रोपिल-पैराबेन (isopropyl-paraben) होते हैं। इन्हें कॉस्मेटिक्स बनाने में प्रेज़रवेटिव के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। पैराबेन्स के कारण कई एलर्जी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं जैसे स्किन इरिटेशन, छाले आदि। कोई भी कॉस्मेटिक खरीदने से पहले प्रोडक्ट पर लिखी जानकारी को पढ़ लें जिससे कि उसमें पैराबेन न हो।

  1. आंखों में संक्रमण:

आंखों का मेकअप उन महिलाओं द्वारा भी किया जाता है जो कम मेकअप करती हैं। लेकिन ये याद रखना बेहद जरूरी है कि आंखें और उसके आसपास की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है जिसकी वजह से उस क्षेत्र को नुकसान पहुंच सकता है। आंखों के मेकअप से आपकी आंखें खराब हो जाती हैं और आंखों में मेकअप जाने से इरिटेशन हो सकती है। अत्यधिक मस्कारा और आईलाइनर लगाने से पलकों की ग्रोथ रुक जाती है और इसकी वजह से आई इन्फेक्शन भी हो सकता है।

  1. उम्र से पहले एजिंग:

जब आप स्किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल लंबे समय तक करते हैं तो उनमें मौजूद केमिकल से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। मेकअप रोजाना लगाने से धीरे-धीरे आप स्किन एजिंग के लक्षण देखेंगे जैसे झुर्रियां या त्वचा व पूरी बॉडी पर चकत्ते। मेकअप से आपकी ये समस्याएं छुप सकती हैं लेकिन लंबे समय तक लगाने से इसका असर आपकी त्वचा पर उल्टा पड़ सकता है।

  1. मेकअप करने के अन्य नुकसान:

मेकअप करने से न सिर्फ आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचता है बल्कि इससे आपके बाल झड़ते हैं, बांझपन की समस्या उतपन्न होती है, हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं, कैंसर हो सकता है, त्वचा के रंग में बदलाव हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *