जानिए एक ऐसे मछली के बारे में जिसके ज़हर से पूरा शहर नष्ट हो सकता है

आपने ऐसे बहुत सी मछलियां देखि होगी जो पानी के बाहर भी बहुत समय तक ज़िंदा रह सकती है यहाँ तक अजीब रंग वाली मछलियां और बहुत सी ज़हरीली मछलियां भी लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि समुंद्र के किनारे मछली की शक्ल में आपका सामना मौत से भी हो सकता है इसके अलावा इनमें से कई ऐसे भी जंतु होते है जो समुन्द्र में अक्सर पाए जाते है वो इतने ज्यादा जहरीले होते है की वह पलभर में आपकी जान ले सकते है मगर हम आज हम ऐसे मछली के बारे में बताने जा रहे है जो आपको सोचने पर हैरान कर देगी इस मछली का नाम है स्टोन फिश यह जहरीली मछली मकर रेखा के आपसपास समुंद्र में पाई जाती है .

आपको बता दे की यह मछली किसी पत्थर के जैसे दिखती है मगर इस मछली को ऐसे आकर की वजह से कोई पहचान नहीं पता है यहाँ तक की लोग इसे पहचानने में दोखा खा जाते है जिसकी वजह से इसका शिकार बन जाते है

अगर किसी ने गलती से भी इसके ऊपर पैर रख दिया तो ये अपने ऊपर पड़ने वाले वजन की मात्रा में जहर निकालती है और ये जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर पैर में यह लग जाए तो पैर काटना पड़ जाता है और जरा सी लापरवाही भी मौत का कारण भी बन सकती है यहाँ तक की इसके जहर निकलने की इतनी रफ़्तार होती है की पलक झपकते ही यह अपना काम कर देती है और इसके ज़हर को पानी में मिला दिया जाये तो ये पुरे शहर को ख़तम करने की ताकत रखता है.

आप जानते होंगे की ऐसे जहरीले जिव बहुत से है जो जमीन पर पाए जाते है मगर ये मछली ऐसे है की किसी इंसान का शरीर अगर इस मछली के जहर के संपर्क में आ जाए तो उसकी मौत तय है और ऐसे जीवों के बारे में शोधकर्ता हमेशा नए नए शोध करते रहते है ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *