IPL 2020: 4 टीम जो जीत सकती है टूर्नामेंट, NO.1 बन सकती है प्रबल दावेदार, जानिए आप भी

आईपीएल 13 का आयोजन इस साल 29 मार्च से होना था लेकिन कोविड 19 महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब आईपीएल 2020 के 13वें एडिशन का आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होगा। यह पूरे 51 दिन का आईपीएल है। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उन चार टीमों की जो आईपीएल 2020 का खिताब जीत सकती है।

राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ आईपीएल 2020 का खिताब भी अपने नाम करना चाहेंगे। राजस्थान रॉयल्स के पास टॉप ऑर्डर में जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत जैसे बल्लेबाज हैं.


तो वहीं फिनिशर में रियान पराग, डेविड मिलर मौजूद हैं। राजस्थान रॉयल्स के पास ऑलराउंडर खिलाड़ी में बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह है। राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर में श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, मयंक मारकंडे, अनिरुद्ध जोशी जैसे गेंदबाज हैं तो वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, वरुण आरोन, जयदेव उनाद्कट, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, ओशाने थॉमस, टॉम करन, एंड्रयू टाई उठाएंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब
आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी तक कोई भी खिताब नहीं जीता है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब के पास टॉप ऑर्डर में केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह जैसे बल्लेबाज है तो वही फिनिशर की भूमिका में निकोलस पूरन, सरफराज खान मौजूद है।

किंग्स इलेवन पंजाब के पास ऑलराउंडर खिलाड़ी में ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हूड्डा, जेम्स नीशम, क्रिस जोर्डन है। किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर में मुरुगन अश्विन, मुजीब उर रहमान, के गौतम, जे सूचित, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, तजिंदर ढिल्लन जैसे गेंदबाज हैं तो वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद शमी, हरदुस विलजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, शेल्डन कोटरेल, इशान पोरेल उठाएंगे।

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2020 का खिताब अपनी टीम को जिताने की पूरी कोशिश करेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास टॉप ऑर्डर में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, पार्थिव पटेल, एरोन फिंच, जोशुआ फिलिप, शहबाज अहमद जैसे बल्लेबाज है तो वही फिनिशर की भूमिका में गुरुकीरत सिंह मान, पवन देशपांडे मौजूद है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास ऑलराउंडर खिलाड़ी में मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मोरिस, इसुरु उडाना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर में युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी जैसे गेंदबाज हैं तो वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्ड्सन, डेल स्टेन उठाएंगे।

  • चेन्नई सुपर किंग्स
    चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीन बार टीम को आईपीएल खिताब जिताने के साथ-साथ हर बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास टॉप ऑर्डर में शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फैफ डु प्लेसी, सुरेश रैना, एन जगदीशन, मुरली विजय, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाज हैं तो वही फिनिशर की भूमिका में महेंद्र सिंह धोनी है।

चेन्नई सुपर किंग्स के पास ऑलराउंडर खिलाड़ी में ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मिशेल सैंटनर, मोनू सिंह, सैम कुरैन है। चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, पीयूष चावला, आर साई किशोर जैसे गेंदबाज हैं तो वही तेज गेंदबाजी का जिम्मा लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, जोश हेजलवुड उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com