IPL 2020: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को हराया, IPL इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़

आईपीएल के 13वें सीजन का 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स
इलेवन पंजाब के बीच शारजाह में खेला गया जिसमें टॉस हारकर
बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने राजस्थान को सीजन का दूसरा सबसे
बड़ा 224 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में रन
ही बना सकी। जवाब में राजस्थान ने 4 विकेट रहते रन 226 बनाकर
जीत हासिल कर ली।


पंजाब ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 223 रन बनाए। मयंक
अग्रवाल ने 45 बॉल पर शानदार शतक जड़ा। मयंक अग्रवाल ने 45
बॉल पर शानदार शतक जड़ा। यह किसी भी भारतीय की ओर से
लगाई गई दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है। मयंक (106) ने कप्तान लोकेश
राहुल (69) के साथ 183 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। सबसे


तेज शतक लगाने के मामले में मयंक दूसरे भारतीय बन गए हैं। यह
रिकॉर्ड युसुफ पठान के नाम है, जिन्होंने 2010 में मुंबई के खिलाफ
37 बॉल पर शतक लगाया था। ओवरऑल में क्रिस गेल टॉप पर हैं,
जिन्होंने 2013 में पुणे के खिलाफ 30 बॉल पर शतक लगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *