Natural News

Read Your Way

IND vs BAN: बांग्लादेश सीरीज खत्म होते ही इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए क्या है वजह

rohit sharma

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 3 T20 मैच खेले गए। टेस्ट के बाद भारत ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज में भी बुरी तरह हराया। हालांकि, टी20 टीम टेस्ट से बिल्कुल अलग थी। यह बिल्कुल नई टीम थी जिसमें ओपनर भी नहीं चुने गए थे। भारतीय टीम ने इसके बाद भी आखिरी टी20 में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया।

आखिरी मैच में भारत ने 297 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश को 133 रनों से हराया। सूर्या और संजू ने ऐतिहासिक पारी खेली। संजू ने जबरदस्त शतक लगाया। हालांकि, मैच के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया।

ind-vs-ban-1-1-1200x675-1-1024x576 IND vs BAN: बांग्लादेश सीरीज खत्म होते ही इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए क्या है वजह

बांग्लादेश Bangladesh सीरीज खत्म होते ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास

सीरीज खत्म होते ही भारतीय टीम में बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया। वही बांग्लादेश के लिए यह बुरा सपना साबित हुआ। जहां यह टीम पाकिस्तान को उसके घर में हराने के बाद मजबूत नजर आ रही थी, वहीं भारत ने यहां उसे बुरी तरह हराया। उन्होंने 2021 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

विराट-रोहित Virat-Rohit ने भी टी20 से संन्यास लिया

टी20 विश्व कप खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट और रोहित Virat-Rohit ने संन्यास ले लिया है। इसी बीच बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने टेस्ट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उन्होंने टी20 से पहले ही संन्यास ले लिया था। इस सीरीज के साथ ही बांग्लादेश के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.