In the year 2019, these 3 big controversies embarrassed the cricket world

साल 2019 में इन 3 बड़े विवादों ने क्रिकेट जगत को किया शर्मसार

साल 2019 में अब कुछ दिन ही बचा हुआ है। यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा और बुरा दोनों रहा है। सबसे पहले इसी साल की शुरुआत में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर तिरंगा लहराया था और उसके बाद इसी साल के जून-जुलाई महीने में इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर विश्वकप से बाहर होना पड़ा था। 

इस तरह से भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ यदि विश्व क्रिकेट की भी बात की जाए तो मैदान के अंदर और बाहर कई तरह के विवाद देखने को और सुनने को मिले। इन विवादों के बारे में आइए जानते हैं :

3. इसी साल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के फाइनल में सबसे ज्यादा चर्चा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के थ्रो को लेकर हुई। इस थ्रो के चलते यह फाइनल मैच टाइ हो गया था।

2. फाइनल मैच ड्रॉ होने के बाद सुपर ओवर में भी जब मैच ड्रॉ हो गया तो पहली बार क्रिकेट में लागू हुए बाउंड्री नियम के अंतर्गत के अंतर्गत इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित कर दिया। ऐसे में विश्व कप के बाद इस नियम पर और भी विवाद उठा। जिसके बाद में इसे समाप्त कर दिया गया।

1. इसी विश्व कप के एक मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अपने दस्तानों पर बलिदान बैज का लोगो लगवाया था। जिसको लेकर काफी विवाद हुआ। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने इन दस्तानों को अगले मैचों में इस्तेमाल नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *